{"_id":"68c5b3a72abe9993370b1da2","slug":"18-chariots-will-be-prepared-according-to-the-gotra-sirsa-news-c-128-1-svns1027-144167-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: गोत्र के अनुसार तैयार किए जाएंगे 18 रथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: गोत्र के अनुसार तैयार किए जाएंगे 18 रथ
विज्ञापन

सिरसा। अग्रवाल सभा के जिला प्रधान संजय गोयल व महासचिव अश्वनी बांसल प्रेसवार्ता को संबोधित क
विज्ञापन
सिरसा। अग्रवाल सभा के जिला प्रधान संजय गोयल व महासचिव अश्वनी बांसल ने बताया कि 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन स्कूल में महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाएगी। इस बार महाराजा अग्रसेन की जयंती पर शोभा यात्रा में अग्र समाज के बुजुर्ग स्तंभों को रथ पर बैठाया जाएगा।
गौत्र के अनुसार 18 रथ तैयार किए जाएंगे। सभी रथ के साथ समाज के 50-50 अग्र बंधु रहेंगे। इसके साथ-साथ शहर के सभी 31 वार्डों में अग्रवाल समाज की कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी हर अग्र बंधु की समस्या को सुनेगी और उसका निदान भी करवाने का काम करेगी। वे शनिवार को अग्रवाल सभा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उनके साथ शिव जैन, प्रवीण महीपाल, प्रवीन साहुवाला, नवदीश गर्ग, महेश सिंगला, बंटी गर्ग भी मौजूद रहे। सभा पदाधिकारियों ने बताया कि महिलाओं की भी इस बार ध्वजा शोभा यात्रा में अहम भूमिका रहेगी। शोभा यात्रा के दौरान भव्य झांकियां, रास नृत्य, अग्रोही शिव आकर्षण का केंद्र रहेंगी। वहीं सोनीपत बैंड डीजे, अग्रसेन महाराज व महालक्ष्मी रथ भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
इसके साथ-साथ भक्ति भाव भजन मंडली भी शोभा यात्रा के दौरान अपने भजनों से श्रद्धालुओं को रिझाएगी। कार्यक्रम में हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा व श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। इसके अलावा समाज के अनेक महानुभाव अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को चार चांद लगाएंगे।
अग्रसेन जयंती के लिए सभा कार्यालय में रोजाना रात्रि को 8 से 10 बजे तक बैठक हो रही है, जिसमें जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए विचार-विमर्श व रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने अग्र समाज के बंधुओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए बढ़चढ़ कर भागीदारी करें।

Trending Videos
गौत्र के अनुसार 18 रथ तैयार किए जाएंगे। सभी रथ के साथ समाज के 50-50 अग्र बंधु रहेंगे। इसके साथ-साथ शहर के सभी 31 वार्डों में अग्रवाल समाज की कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी हर अग्र बंधु की समस्या को सुनेगी और उसका निदान भी करवाने का काम करेगी। वे शनिवार को अग्रवाल सभा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके साथ शिव जैन, प्रवीण महीपाल, प्रवीन साहुवाला, नवदीश गर्ग, महेश सिंगला, बंटी गर्ग भी मौजूद रहे। सभा पदाधिकारियों ने बताया कि महिलाओं की भी इस बार ध्वजा शोभा यात्रा में अहम भूमिका रहेगी। शोभा यात्रा के दौरान भव्य झांकियां, रास नृत्य, अग्रोही शिव आकर्षण का केंद्र रहेंगी। वहीं सोनीपत बैंड डीजे, अग्रसेन महाराज व महालक्ष्मी रथ भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
इसके साथ-साथ भक्ति भाव भजन मंडली भी शोभा यात्रा के दौरान अपने भजनों से श्रद्धालुओं को रिझाएगी। कार्यक्रम में हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा व श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। इसके अलावा समाज के अनेक महानुभाव अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को चार चांद लगाएंगे।
अग्रसेन जयंती के लिए सभा कार्यालय में रोजाना रात्रि को 8 से 10 बजे तक बैठक हो रही है, जिसमें जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए विचार-विमर्श व रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने अग्र समाज के बंधुओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए बढ़चढ़ कर भागीदारी करें।