{"_id":"69273c7ed697d64bfd0b6665","slug":"a-tractor-trolley-loaded-with-paddy-collided-with-an-electric-pole-in-sant-nagar-sirsa-news-c-128-1-slko1008-148399-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: संत नगर में धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली बिजली के खंभे से टकराई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: संत नगर में धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली बिजली के खंभे से टकराई
विज्ञापन
रानियां। बिजली के खंभे से टकराया ट्रैक्टर व सडक़ में बना खड्डा। संवाद
विज्ञापन
रानियां। गांव संत नगर के बीच से गुजर रहे जीवन नगर-करीवाला रोड पर बने गड्ढे से धान से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली का संतुलन बिगड़ने ट्रैक्टर बिजली के खंभे से जा टकराया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में खंभा व दुकान के बाहर बना चबूतरा टूट गया और किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार सुबह गांव दमदमा के किसान का एक ट्रैक्टर धान से भरी ट्राॅली लेकर मंडी जा रहा था। गांव संत नगर में पेयजल पाइपलाइन दबाने से सड़क में हुए गड्ढे से गुजरते समय ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर घूमकर दुकान के बाहर बने चबूतरे से टकराकर बिजली के खंबे में जा लगा। इससे बिजली का खंभा व चबूतरा टूट गया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क की एक साइड से दूसरी साइड पेयजल की पाइपलाइन दबाने के बाद ठेकेदार ने सड़क पर बने गड्ढे को ठीक से नहीं भरा। गांव के बीच से गुजरने वाली यह सड़क संकरी है और बाजार के कारण यहां भीड़ लगी रहती है। ट्रैक्टर की गति ज्यादा होने और ट्राॅली ओवरलोड होने से यह हादसा हुआ।
सरपंच प्रतिनिधि दल सिंह ने बताया कि उन्होंने पाइपलाइन दबाने वाले ठेकेदार को गड्ढा भरने के लिए बोल दिया है। इसके बाद ग्राम पंचायत की ओर से सड़क को ठीक करवा दिया जाएगा और गांव के दोनों ओर विभाग से बात कर स्पीड ब्रेकर या बैरिकेड्स लगवा दिए जाएंगे, ताकि भविष्य में सड़क हादसों से बचा जा सके।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार सुबह गांव दमदमा के किसान का एक ट्रैक्टर धान से भरी ट्राॅली लेकर मंडी जा रहा था। गांव संत नगर में पेयजल पाइपलाइन दबाने से सड़क में हुए गड्ढे से गुजरते समय ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर घूमकर दुकान के बाहर बने चबूतरे से टकराकर बिजली के खंबे में जा लगा। इससे बिजली का खंभा व चबूतरा टूट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क की एक साइड से दूसरी साइड पेयजल की पाइपलाइन दबाने के बाद ठेकेदार ने सड़क पर बने गड्ढे को ठीक से नहीं भरा। गांव के बीच से गुजरने वाली यह सड़क संकरी है और बाजार के कारण यहां भीड़ लगी रहती है। ट्रैक्टर की गति ज्यादा होने और ट्राॅली ओवरलोड होने से यह हादसा हुआ।
सरपंच प्रतिनिधि दल सिंह ने बताया कि उन्होंने पाइपलाइन दबाने वाले ठेकेदार को गड्ढा भरने के लिए बोल दिया है। इसके बाद ग्राम पंचायत की ओर से सड़क को ठीक करवा दिया जाएगा और गांव के दोनों ओर विभाग से बात कर स्पीड ब्रेकर या बैरिकेड्स लगवा दिए जाएंगे, ताकि भविष्य में सड़क हादसों से बचा जा सके।