{"_id":"69419b96c6153fa2970db213","slug":"accused-caught-with-2-kilograms-631-grams-of-opium-sirsa-news-c-128-1-slko1008-149588-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: 2 किलो 631 ग्राम अफीम के साथ आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: 2 किलो 631 ग्राम अफीम के साथ आरोपी काबू
विज्ञापन
विज्ञापन
कालांवाली। सीआईए कालांवाली पुलिस ने चौटाला संगरिया नाका से मंगलवार को 2 किलो 631 ग्राम अफीम के साथ भागचंद उर्फ राजू लाल निवासी कोजूंदा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया है। डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ ने बताया कि 15 दिसंबर को सीआईए स्टाफ कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि चित्तौड़गढ़ निवासी भागचंद्र उर्फ राजू लाल अफीम तस्करी का काम करता हैं। वह राजस्थान से अफीम लेकर डबवाली क्षेत्र में आने वाला है।
इसके बाद पुलिस ने चौटाला संगरिया रोड पर नाकाबंदी की। इस दाैरान एक व्यक्ति कंधे पर बैग लेकर पैदल आता नजर आया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो 2 किलो 631 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। डीएसपी ने बताया कि 11 दिसंबर को सीआईए कालांवाली टीम ने नाका चौटाला संगरिया से नारायण लाल निवासी सुरजनवास, चित्तौड़गढ़, राजस्थान को 1 किलो 050 ग्राम सहित काबू किया था।
20.85 ग्राम हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक सेल की पुलिस टीम ने गांव रघुआना के धर्मप्रीत सिंह उर्फ धरमू को मंगलवार को 20 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एबीवीटी स्टाफ सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर गुरमेश सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान गांव रघुआना के पास एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम धर्मप्रीत सिंह उर्फ धरमू बताया। शक के आधार पर जांच करने पर उसके पास से 20 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना बड़ागुढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। संवाद
Trending Videos
इसके बाद पुलिस ने चौटाला संगरिया रोड पर नाकाबंदी की। इस दाैरान एक व्यक्ति कंधे पर बैग लेकर पैदल आता नजर आया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो 2 किलो 631 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। डीएसपी ने बताया कि 11 दिसंबर को सीआईए कालांवाली टीम ने नाका चौटाला संगरिया से नारायण लाल निवासी सुरजनवास, चित्तौड़गढ़, राजस्थान को 1 किलो 050 ग्राम सहित काबू किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
20.85 ग्राम हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक सेल की पुलिस टीम ने गांव रघुआना के धर्मप्रीत सिंह उर्फ धरमू को मंगलवार को 20 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एबीवीटी स्टाफ सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर गुरमेश सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान गांव रघुआना के पास एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे टीम ने पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम धर्मप्रीत सिंह उर्फ धरमू बताया। शक के आधार पर जांच करने पर उसके पास से 20 ग्राम 85 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना बड़ागुढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। संवाद