सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   The future is shaped by goals, dedication, and values; at the award distribution ceremony organized at Bal Bhavan, the CEO honored the winners of Bal Mahotsav-2025.

Sirsa News: लक्ष्य, लगन और संस्कार से संवरता है भविष्य, बाल भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सीईओ ने बाल महोत्सव-2025 के विजेताओं को किया सम्मानित

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
The future is shaped by goals, dedication, and values; at the award distribution ceremony organized at Bal Bhavan, the CEO honored the winners of Bal Mahotsav-2025.
बाल महोत्सव की ट्रॉफी के साथ विद्या​र्थी। 
विज्ञापन
सिरसा। बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मंगलवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. सुभाष चंद्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और जिलेभर से चयनित विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
Trending Videos

जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में भागीदारी से बच्चों में आत्मविश्वास का विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के जीवन और करियर में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी हैं। विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करना चाहिए, सफलता निश्चित रूप से उनके कदम चूमेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

बाल महोत्सव-2025 का आयोजन 13 से 18 अक्तूबर तक किया गया था। इस दौरान विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं कलात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। महोत्सव में जिले के राजकीय व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। निष्पक्ष निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के पश्चात प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं शिक्षकों के योगदान की भी सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को और अधिक आकर्षक बना दिया।
ये रहीं प्रमुख प्रतियोगिताएं
पोस्टर मेकिंग, हिंदी व अंग्रेजी हैंडराइटिंग, ग्रुप डांस, वन एक्ट प्ले, सोलो डांस, रंगोली, सोलो सॉन्ग, क्लासिकल सोलो डांस, फन गेम्स (गर्ल्स/बॉयज), देशभक्ति ग्रुप व सोलो सॉन्ग, थाली/कलश डेकोरेशन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, कार्ड मेकिंग, फन डांस, क्विज, दीया/कैंडल मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज, ऑन द स्पॉट स्केचिंग सहित अनेक गतिविधियां शामिल रहीं।
विद्यार्थियों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि समारोह के दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक विषयों पर बच्चों की पेंटिंग व बाल कृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। विद्यार्थियों ने हरियाणवी, पंजाबी और राजस्थानी गीतों पर अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed