सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   After two hours of fog, the sunshine brought relief to vehicle drivers; bus operations were normal, but the Gorakhdham Express arrived five hours late.

Sirsa News: दो घंटे की धुंध के बाद खिली धूप, वाहन चालकों को राहत, बसों का संचालन सामान्य रहा पर गोरखधाम एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से पहुंची

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन
After two hours of fog, the sunshine brought relief to vehicle drivers; bus operations were normal, but the Gorakhdham Express arrived five hours late.
मंगलवार सुबह छाई धुंध। 
विज्ञापन
सिरसा। जिले में मंगलवार को वाहन चालकों को धुंध से राहत मिली। सुबह करीब 7 बजे धुंध छा गई, जो लगभग दो घंटे तक रही। इसके बाद धूप निकलने से मौसम साफ हो गया और वाहनों का आवागमन फिर से सामान्य हो गया। हालांकि, सर्द हवाओं के कारण ठंडक बनी रही। धुंध छंटने के बाद राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों की गति सुचारू रूप से लौट आई। खेती के लिए यह धुंध फायदेमंद साबित होगी। खासकर गेहूं, सरसों और सब्जियों के लिए यह मौसम बेहद लाभकारी रहा। दिसंबर की यह धुंध फसलों के लिए संजीवनी का काम कर रही थी।
Trending Videos

धुंध के कारण परिवहन पर असर
धुंध के बावजूद जिले में बसों और ट्रेनों का आवागमन सामान्य रूप से चल रहा था। हालांकि, ट्रेनों में यात्रियों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गोरखधाम स्पेशल एक्सप्रेस करीब 5 घंटे की देरी से सिरसा पहुंची। यह ट्रेन सिरसा से दोपहर करीब 3:20 बजे चलने के बाद बठिंडा से 7 बजे रवाना होकर रात 8 बजे सिरसा स्टेशन पर पहुंची। इसके बाद यह ट्रेन 8:11 बजे सिरसा से रवाना हुई। वहीं, हरियाणा एक्सप्रेस भी धुंध के कारण एक घंटे देरी से चली। अन्य ट्रेनों में दो से तीन घंटे की देरी थी, लेकिन जैसे ही धुंध में राहत मिली, ट्रेनें 20 से 25 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंचने लगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

वाहन चालकों के लिए सावधानियां
धीमी गति से चलें और पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
लो-बीम हेडलाइट और फॉग लाइट का उपयोग करें। हाई-बीम से बचें।
अचानक ब्रेक न लगाएं, संकेत समय पर दें।
सड़क किनारे रुकने से बचें, अगर मजबूरी हो तो पार्किंग/हैज़र्ड लाइट चालू रखें।
हाईवे पर ओवरटेक न करें।
सीट बेल्ट और शीशे साफ रखें, डिफॉगर/वाइपर का सही इस्तेमाल करें।
नशे या थकान की स्थिति में ड्राइव न करें।
दोपहिया चालकों के लिए
हेलमेट पहनें और रिफ्लेक्टिव जैकेट/स्टिकर का उपयोग करें।
सड़क के बीच में न चलें, लेन अनुशासन का पालन करें।
पैदल यात्रियों/साइकिल चालकों के लिए:
रिफ्लेक्टिव कपड़े और लाइट का उपयोग करें।
सड़क पार करते समय विशेष सावधानी बरतें।
हाईवे/लंबी यात्राओं के लिए
अत्यधिक कोहरे में यात्रा करते समय सुरक्षित स्थान पर रुकें।
टोल व हाईवे के नियमों और स्थानीय चेतावनियों का पालन करें।
---
यातायात नियमों का पालन करें। धुंध के समय जरूरी काम होने पर बाहर निकलें। दृश्यता बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। मोबाइल का प्रयोग करते हुए न चलें, इससे हादसों का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। - निकिता खट्टर, एसपी डबवाली।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed