सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Child death case Villagers' protest continues for the second day in Rampura Bishnoian of Sirsa

बच्ची की मौत का मामला: सिरसा के रामपुरा बिश्नोइया में दूसरे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी, गौरीवाला बाजार बंद

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Thu, 18 Dec 2025 12:03 PM IST
सार

एसपी सिरसा दीपक सहारण ने बुधवार रात को ग्रामीणों से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि पुलिस इस मामले में पूरी तरह से संवेदनशील है और वह परिवार के दर्द को समझते है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
Child death case Villagers' protest continues for the second day in Rampura Bishnoian of Sirsa
धरने पर बैठे लोग - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गांव रामपुरा बिश्नोइया में चार वर्षीय मामले में गौरीवाला में ग्रामीणों और परिजनों का धरना जारी हैं। घटना के बाद शोक व नाराजगी के चलते गौरीवाला की पूरी मार्केट आज दुकानदारों ने बंद कर दी हैं। वहीं, निरंतर धरने पर लगातार ग्रामीणों की संख्या बढ़ रही हैं। सिरसा एसपी दीपक सहारण ने बुधवार रात 10 बजे आखिरीबार ग्रामीणों के साथ बातचीत की थी। उसके बाद उम्मीद है कि आज पूरे दिन पुलिस ग्रामीणों की कमेटी के साथ बातचीत कर धरना खत्म करवाने का प्रयास करेंगे। 

Trending Videos


वहीं, चिकित्सकों के बैच द्वारा बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस प्रशासन को सौंपी जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही बच्ची की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। हालांकि अनैतिक गतिविधि को लेकर पुलिस पहले ही इनकार कर दिया है। लेकिन बच्ची की मौत के समय और कारण सामने के आने के बाद आगामी कानूनी प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन




एसपी ने रात को परिजनों व ग्रामीणों को किया था समझाने का प्रयास
एसपी सिरसा दीपक सहारण ने बुधवार रात को ग्रामीणों से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि पुलिस इस मामले में पूरी तरह से संवेदनशील है और वह परिवार के दर्द को समझते है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आप लोग यहां पर 300 के आसपास लोग है और आपके 500 से ज्यादा सवाल होंगे। आप लोग अपनी कमेटी गठित कर दें और सभी सवालों की सूची बना ले। कमेटी को हर सवाल का जवाब दिया जाएगा। एसपी ने कहा कि बच्ची के पिता को सारी स्थिति से अवगत करवा दिया गया है और बच्ची की माटी को खराब न करें। उनका अंतिम संस्कार करना जरूरी है। लेकिन ग्रामीण जाम खत्म करने को तैयार नहीं हुए। 

यह है ग्रामीणों की मांगे

  • परिवार को गांव से बाहर किया जाए।
  • आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। 
  • आरोपियों की जमीन गोशाला को दान की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed