{"_id":"6943a031df90d8184a00e9df","slug":"child-death-case-villagers-protest-continues-for-the-second-day-in-rampura-bishnoian-of-sirsa-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"बच्ची की मौत का मामला: सिरसा के रामपुरा बिश्नोइया में दूसरे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी, गौरीवाला बाजार बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बच्ची की मौत का मामला: सिरसा के रामपुरा बिश्नोइया में दूसरे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी, गौरीवाला बाजार बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 18 Dec 2025 12:03 PM IST
सार
एसपी सिरसा दीपक सहारण ने बुधवार रात को ग्रामीणों से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि पुलिस इस मामले में पूरी तरह से संवेदनशील है और वह परिवार के दर्द को समझते है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
धरने पर बैठे लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गांव रामपुरा बिश्नोइया में चार वर्षीय मामले में गौरीवाला में ग्रामीणों और परिजनों का धरना जारी हैं। घटना के बाद शोक व नाराजगी के चलते गौरीवाला की पूरी मार्केट आज दुकानदारों ने बंद कर दी हैं। वहीं, निरंतर धरने पर लगातार ग्रामीणों की संख्या बढ़ रही हैं। सिरसा एसपी दीपक सहारण ने बुधवार रात 10 बजे आखिरीबार ग्रामीणों के साथ बातचीत की थी। उसके बाद उम्मीद है कि आज पूरे दिन पुलिस ग्रामीणों की कमेटी के साथ बातचीत कर धरना खत्म करवाने का प्रयास करेंगे।
Trending Videos
वहीं, चिकित्सकों के बैच द्वारा बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस प्रशासन को सौंपी जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही बच्ची की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। हालांकि अनैतिक गतिविधि को लेकर पुलिस पहले ही इनकार कर दिया है। लेकिन बच्ची की मौत के समय और कारण सामने के आने के बाद आगामी कानूनी प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने रात को परिजनों व ग्रामीणों को किया था समझाने का प्रयास
एसपी सिरसा दीपक सहारण ने बुधवार रात को ग्रामीणों से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि पुलिस इस मामले में पूरी तरह से संवेदनशील है और वह परिवार के दर्द को समझते है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आप लोग यहां पर 300 के आसपास लोग है और आपके 500 से ज्यादा सवाल होंगे। आप लोग अपनी कमेटी गठित कर दें और सभी सवालों की सूची बना ले। कमेटी को हर सवाल का जवाब दिया जाएगा। एसपी ने कहा कि बच्ची के पिता को सारी स्थिति से अवगत करवा दिया गया है और बच्ची की माटी को खराब न करें। उनका अंतिम संस्कार करना जरूरी है। लेकिन ग्रामीण जाम खत्म करने को तैयार नहीं हुए।
यह है ग्रामीणों की मांगे
- परिवार को गांव से बाहर किया जाए।
- आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।
- आरोपियों की जमीन गोशाला को दान की जाए।