{"_id":"6908ef0d13caf0bffe0e44b6","slug":"cleaning-will-be-done-at-night-in-kalanwali-karnal-mayor-offers-tips-sirsa-news-c-128-1-slko1008-147067-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: कालांवाली में रात को भी होगी सफाई, करनाल की मेयर ने दिए टिप्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sirsa News: कालांवाली में रात को भी होगी सफाई, करनाल की मेयर ने दिए टिप्स
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा             
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 11:36 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        कालांवाली। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए मेयर रेणू बाला गुप्ता। संवाद
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                कालांवाली।  
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर नगर पालिका कालांवाली में सोमवार को विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में करनाल की मेयर रेणुबाला गुप्ता, करनाल के डीएमसी अभय सिंह व सेंटर इंस्पेक्टर मनदीप ने विशेषतौर पर भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका कालांवाली के चेयरमैन महेश झोरड़ ने की। बैठक में उन्होंने नगरपालिका अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को नगर की सफाई व्यवस्था में सुधारने के लिए अहम सुझाव दिए। इस मौके पर नगर पार्षद सुभाष शर्मा, सुनील बुमरा, अमन जैन, सुखजिंद्र सिंह बबली, हरविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बैठक में मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि अब नगर की मुख्य सडक़ों और बाजारों की सफाई रात्रि काल में की जाएगी। इससे दिन में व्यापारियों और ग्राहकों को कोई असुविधा नहीं होगी और सफाईकर्मी भी सुचारू रूप से काम कर सकेंगे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
करनाल के डीएमसी अभय सिंह यादव ने बताया कि कालांवाली में सफाई को लेकर नया नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा। इसके तहत अलग-अलग वाडों के लिए विशेष सफाई दल बनाए जाएंगे और प्रत्येक दल को एक पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा, कूड़ा उठाने और निस्तारण की प्रक्रिया को भी व्यवस्थित किया जाएगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सेंटर इंस्पेक्टर मनदीप ने बताया कि सफाई कर्मियों को नई तकनीकों और सुरक्षा मानकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे बेहतर ढंग से काम कर सकें। नगरपालिका चेयरमैन महेश झोरड़ ने कहा कि सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने में जनता की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गली-मोहल्लों में कूड़ा न फैंके निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालें और नगरपालिका के निर्देशों का पालन करें।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बैठक दौरान मेयर रेणू बाला गुप्ता ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष लवली गर्ग के प्रतिष्ठान पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की ओर पार्टी की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर नगर पालिका कालांवाली में सोमवार को विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में करनाल की मेयर रेणुबाला गुप्ता, करनाल के डीएमसी अभय सिंह व सेंटर इंस्पेक्टर मनदीप ने विशेषतौर पर भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका कालांवाली के चेयरमैन महेश झोरड़ ने की। बैठक में उन्होंने नगरपालिका अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को नगर की सफाई व्यवस्था में सुधारने के लिए अहम सुझाव दिए। इस मौके पर नगर पार्षद सुभाष शर्मा, सुनील बुमरा, अमन जैन, सुखजिंद्र सिंह बबली, हरविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            बैठक में मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि अब नगर की मुख्य सडक़ों और बाजारों की सफाई रात्रि काल में की जाएगी। इससे दिन में व्यापारियों और ग्राहकों को कोई असुविधा नहीं होगी और सफाईकर्मी भी सुचारू रूप से काम कर सकेंगे।
करनाल के डीएमसी अभय सिंह यादव ने बताया कि कालांवाली में सफाई को लेकर नया नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा। इसके तहत अलग-अलग वाडों के लिए विशेष सफाई दल बनाए जाएंगे और प्रत्येक दल को एक पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा, कूड़ा उठाने और निस्तारण की प्रक्रिया को भी व्यवस्थित किया जाएगा।
सेंटर इंस्पेक्टर मनदीप ने बताया कि सफाई कर्मियों को नई तकनीकों और सुरक्षा मानकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे बेहतर ढंग से काम कर सकें। नगरपालिका चेयरमैन महेश झोरड़ ने कहा कि सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने में जनता की भूमिका सबसे अहम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गली-मोहल्लों में कूड़ा न फैंके निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालें और नगरपालिका के निर्देशों का पालन करें।
बैठक दौरान मेयर रेणू बाला गुप्ता ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष लवली गर्ग के प्रतिष्ठान पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की ओर पार्टी की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।