{"_id":"6908f155223cfcc8430a1a2b","slug":"trials-for-state-level-sports-competitions-begin-today-sirsa-news-c-128-1-slko1008-147069-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sirsa News: राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल आज
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा             
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 11:45 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सिरसा। खेल विभाग की ओर से 11 से 13 नवंबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, तैराकी, बैडमिंटन और वॉलीबॉल खिलाडिय़ों के ट्रायल चार नवंबर को लिए जाएंगे।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि एथलेटिक्स, बास्केटबॉल और वालीबाल के लिए ट्रायल सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में शाम 4 बजे होंगे। इसी प्रकार तैराकी के ट्रायल जिला स्विमिंग क्लब नजदीक किसान चौक बाईपास में शाम 4 बजे तथा बैडमिंटन के लिए ट्रायल सिरसा क्लब में सुबह 10 बजे होंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, हरियाणा निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि एथलेटिक्स, बास्केटबॉल और वालीबाल के लिए ट्रायल सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में शाम 4 बजे होंगे। इसी प्रकार तैराकी के ट्रायल जिला स्विमिंग क्लब नजदीक किसान चौक बाईपास में शाम 4 बजे तथा बैडमिंटन के लिए ट्रायल सिरसा क्लब में सुबह 10 बजे होंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, हरियाणा निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन