सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Showcased creativity and presented innovative thinking in the field of science

Sirsa News: सृजनात्मकता का दिया परिचय, विज्ञान के क्षेत्र में पेश की नवीन सोच

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा Updated Mon, 03 Nov 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
Showcased creativity and presented innovative thinking in the field of science
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव में मॉडल दिखातीं छात्राएं। संवाद
विज्ञापन
सिरसा।
Trending Videos

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में सोमवार को जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह दो दिवसीय आयोजन स्थानीय आईटीआई की ओर से आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं में कला, विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना है।
पहले दिन जिले के विभिन्न स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महोत्सव के पहले दिन भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला, कविता लेखन, कहानी लेखन और विज्ञान मेले जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने न केवल अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया, बल्कि विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में नवीन सोच भी प्रस्तुत की।
विज्ञापन
विज्ञापन


विज्ञान मेले में 9 मॉडल प्रदर्शित किए
विज्ञान मेले में इस बार युवाओं ने ऐसे कई मॉडल प्रस्तुत किए जो समाज और तकनीक दोनों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। मेले में 9 मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनमें 5 मॉडल ज्वाइंट कैटेगरी में और 4 मॉडल एकल कैटेगरी में प्रस्तुत किए गए। सभी मॉडलों में विद्यार्थियों की तकनीकी समझ और समस्या समाधान की सोच स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

सेंसर सिस्टम से नियंत्रित ट्रक मॉडल
सबसे आकर्षक मॉडल रहा सेंसर बेस्ड ट्रैफिक सेफ्टी मॉडल। इसे संचिता ग्रुप की दो छात्राओं ने तैयार किया।इस मॉडल में एक विशेष सेंसर लगाया गया है, जो ट्रक के भार और गति को मापता है। जैसे ही कोई वाहन निर्धारित सीमा से अधिक भार लेकर गुजरता है या अधिक गति से चलता है, तो सड़क के अंदर लगे सेंसर तुरंत सक्रिय होकर बैरियर को बंद कर देते हैं और वाहन को रोक लेते हैं। छात्राओं ने बताया कि इस सिस्टम को विकसित करने का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और ओवरलोडिंग से होने वाली हानि को कम करना है। यह मॉडल भविष्य में ट्रैफिक सुरक्षा के क्षेत्र में उपयोगी साबित हो सकता है।

कृषि आधारित सेंसर मॉडल ने खींचा ध्यान
दूसरा प्रमुख मॉडल रहा एग्रीकल्चर मॉइस्चर मॉनिटरिंग सिस्टम, जिसे समृद्धि ग्रुप की पांच छात्राओं ने मिलकर तैयार किया। इस मॉडल में मिट्टी की नमी मापने के लिए एक स्मार्ट सेंसर लगाया गया है, जो मोबाइल फोन से जुड़ा होता है। छात्राओं ने बताया कि यह सेंसर खेत की जमीन में मौजूद नमी को मापकर मोबाइल पर डेटा भेजता है, जिससे किसान यह तय कर सकते हैं कि सिंचाई की जरूरत कब है। इससे पानी की बचत होगी और फसलों की उत्पादकता में सुधार होगा।
-------
इस प्रकार रहे परिणाम
साइंस मेला -सोलो
- मनप्रीत सिंह, प्रथम

- अभिमन्यु, द्वितीय
- खुशबू, तृतीय
--------------

ग्रुप
-समृद्धि एंड ग्रुप, प्रथम

- पुनीत एंड ग्रुप, द्वितीय

- रीतू शर्मा, एंड ग्रुप, तृतीय
-----
पेंटिंग
- सनिग्धा पॉल, प्रथम
- डोली, द्वितीय

- हरमनजोज, तृतीय
-----
स्टोरी राइटिंग

- अंकित, प्रथम
- हरमनप्रीत कौर, द्वितीय

- अंशिका, तृतीय
------------------

कविता लेखन



- सोनम, प्रथम

- अनाती, द्वितीय



- वनदीता कासवान, तृतीय
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed