{"_id":"6908f081c3d86cbe140a35f1","slug":"the-chief-minister-should-stop-smiling-all-the-time-and-understand-the-publics-problems-aditya-devi-lal-sirsa-news-c-21-1-hsr1041-743166-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुख्यमंत्री हर समय मुस्कुराना बंद करें, जनता की तकलीफ समझें : आदित्य देवीलाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    मुख्यमंत्री हर समय मुस्कुराना बंद करें, जनता की तकलीफ समझें : आदित्य देवीलाल
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा             
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 11:42 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        सिरसा। लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए डबवाली से इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला।
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                सिरसा।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि एक ओर पूरे प्रदेश में किसान वर्ग सरकारी की उनके प्रति बरती जा रही लापरवाही व उदासीनता पर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं वहीं सरकार झूठे स्तर पर कम की गई जीएसटी का उत्सव मना रही है। यह जनता के साथ छल है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर समय मुस्कुराते रहते हैं। उनको मुस्कराना बंद कर जनता की तकलीफों को समझना चाहिए।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
वह सोमवार को जिले के किसानों के समर्थन में इनेलो की जिला कार्यकारिणी की ओर से राज्यपाल के नाम उपायुक्त सिरसा को ज्ञापन सौंपने से पूर्व उपायुक्त कार्यालय के समक्ष उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली से आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है और इससे छुटकारा चाहता है। पिछले दिनों हुई बरसात का पानी अभी तक भी खेतों में भरा है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में किसानों की कोई भी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी जा रही जिसके चलते उन्हें अपनी कीमती फसल औने-पौने दामों पर निजी हाथों को सौंपनी पड़ रही है। राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि अभी तक कुल कितनी फसल का नुकसान हुआ है और सरकार की ओर से कितना मुआवजा दिया गया है।
इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि प्रदेश में सरकार की ओर से डीएपी की निर्धारित कीमत 1350 रुपए की गई है मगर निजी डीलर 1800 रुपए प्रति बैग के हिसाब से किसानों को बेचकर उन्हें लूटा जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत कर खाद की कालाबाजारी की जा रही है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि एक ओर पूरे प्रदेश में किसान वर्ग सरकारी की उनके प्रति बरती जा रही लापरवाही व उदासीनता पर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं वहीं सरकार झूठे स्तर पर कम की गई जीएसटी का उत्सव मना रही है। यह जनता के साथ छल है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर समय मुस्कुराते रहते हैं। उनको मुस्कराना बंद कर जनता की तकलीफों को समझना चाहिए।
वह सोमवार को जिले के किसानों के समर्थन में इनेलो की जिला कार्यकारिणी की ओर से राज्यपाल के नाम उपायुक्त सिरसा को ज्ञापन सौंपने से पूर्व उपायुक्त कार्यालय के समक्ष उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली से आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है और इससे छुटकारा चाहता है। पिछले दिनों हुई बरसात का पानी अभी तक भी खेतों में भरा है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में किसानों की कोई भी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी जा रही जिसके चलते उन्हें अपनी कीमती फसल औने-पौने दामों पर निजी हाथों को सौंपनी पड़ रही है। राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि अभी तक कुल कितनी फसल का नुकसान हुआ है और सरकार की ओर से कितना मुआवजा दिया गया है।
इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि प्रदेश में सरकार की ओर से डीएपी की निर्धारित कीमत 1350 रुपए की गई है मगर निजी डीलर 1800 रुपए प्रति बैग के हिसाब से किसानों को बेचकर उन्हें लूटा जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत कर खाद की कालाबाजारी की जा रही है।