{"_id":"690b9cdf16ba42fdc00d8a77","slug":"demands-to-ban-reckless-drivers-intensify-at-gju-sirsa-news-c-21-1-hsr1013-744687-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: जीजेयू में लापरवाह वाहन चालकों पर रोक लगाने की मांग तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: जीजेयू में लापरवाह वाहन चालकों पर रोक लगाने की मांग तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) में लापरवाह वाहन चालकों की बढ़ती समस्या को लेकर शिक्षकों ने चिंता जताई है। गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (गजुटा) ने कुलपति को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गजुटा ने कहा कि विश्वविद्यालय सर्कल से लेकर खेल परिसर और नए रेजिडेंशियल कैंपस तक कई विद्यार्थी तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं और कई बार सड़क पर लापरवाही से पार्किंग करते हैं। कुछ समय पहले गणित विभाग के एक अधिकारी की मौत भी रैश ड्राइविंग के कारण हो चुकी है।
हाल ही में डी-टाइप हाउस के निवासी डॉ. दीपक बाल-बाल बचे जब एक ब्लैक एसयूवी ने खेल परिसर के पास तेज रफ्तार से वाहन चलाया। गजुटा प्रधान डॉ. विनोद गोयल ने बताया कि जब उन्होंने मामले में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर से बात की तो उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ। इसके बाद वे धरने पर बैठ गए। बाद में प्रो. संदीप राणा और प्रो. अनिल कुमार के हस्तक्षेप पर सिक्योरिटी ऑफिसर ने गलती स्वीकार करते हुए आगे से सतर्क रहने का आश्वासन दिया।
Trending Videos
गजुटा ने कहा कि विश्वविद्यालय सर्कल से लेकर खेल परिसर और नए रेजिडेंशियल कैंपस तक कई विद्यार्थी तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं और कई बार सड़क पर लापरवाही से पार्किंग करते हैं। कुछ समय पहले गणित विभाग के एक अधिकारी की मौत भी रैश ड्राइविंग के कारण हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाल ही में डी-टाइप हाउस के निवासी डॉ. दीपक बाल-बाल बचे जब एक ब्लैक एसयूवी ने खेल परिसर के पास तेज रफ्तार से वाहन चलाया। गजुटा प्रधान डॉ. विनोद गोयल ने बताया कि जब उन्होंने मामले में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर से बात की तो उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ। इसके बाद वे धरने पर बैठ गए। बाद में प्रो. संदीप राणा और प्रो. अनिल कुमार के हस्तक्षेप पर सिक्योरिटी ऑफिसर ने गलती स्वीकार करते हुए आगे से सतर्क रहने का आश्वासन दिया।