{"_id":"6908e8df7822ed045705e493","slug":"disha-meeting-will-be-held-today-at-the-panchayat-bhawan-chaired-by-the-mp-sirsa-news-c-128-1-svns1027-147076-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: पंचायत भवन में दिशा की बैठक आज, सांसद करेंगी अध्यक्षता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sirsa News: पंचायत भवन में दिशा की बैठक आज, सांसद करेंगी अध्यक्षता
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा             
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 11:09 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सिरसा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को सुबह पंचायत भवन में होने जा रही है। सांसद कुमारी सैलजा इस बैठक की अध्यक्षता करेगी। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
अभी तक दिशा में की बैठक से एक साल तक दूर रहने वाले विधायक गोकुल सेतिया दिशा की बैठक में सांसद कुमारी सैलजा के सामने विरोध प्रदर्शन करते दिख सकते हैं। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और जन समस्याओं का हवाला देते हुए वह लगातार आवाज उठाते रहे हैं।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सोशल मीडिया पर जारी किया मैसेज : दिशा की बैठक को लेकर विधायक गोकुल सेतिया अपने समर्थकों के लिए विरोध प्रदर्शन के लिए पंचायत भवन आने का मैसेज जारी किया है। उन्होंने सोशल वीडियो पर मैसेज डालते हुए कहा कि उनके विधानसभा में कोई व्यक्ति पानी, सीवरेज, स्वास्थ्य सेवाओं, गड्ढों, सफाई, बेसहारा पशुओं आदि से परेशान हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
इसके अलावा सरकारी विभागों में होने वाले भ्रष्टाचारों से परेशान है तो वह सुबह 11.30 बजे पंचायत भवन में होने वाली दिशा की बैठक में पहुंचे। खेतों से जल निकासी का मुद्दा भी बैठक में प्रमुखता से उठाया जाएगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                अभी तक दिशा में की बैठक से एक साल तक दूर रहने वाले विधायक गोकुल सेतिया दिशा की बैठक में सांसद कुमारी सैलजा के सामने विरोध प्रदर्शन करते दिख सकते हैं। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और जन समस्याओं का हवाला देते हुए वह लगातार आवाज उठाते रहे हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            सोशल मीडिया पर जारी किया मैसेज : दिशा की बैठक को लेकर विधायक गोकुल सेतिया अपने समर्थकों के लिए विरोध प्रदर्शन के लिए पंचायत भवन आने का मैसेज जारी किया है। उन्होंने सोशल वीडियो पर मैसेज डालते हुए कहा कि उनके विधानसभा में कोई व्यक्ति पानी, सीवरेज, स्वास्थ्य सेवाओं, गड्ढों, सफाई, बेसहारा पशुओं आदि से परेशान हैं।
इसके अलावा सरकारी विभागों में होने वाले भ्रष्टाचारों से परेशान है तो वह सुबह 11.30 बजे पंचायत भवन में होने वाली दिशा की बैठक में पहुंचे। खेतों से जल निकासी का मुद्दा भी बैठक में प्रमुखता से उठाया जाएगा।