{"_id":"69404809d44414f36e06f76b","slug":"five-accused-of-defrauding-1049-lakh-in-the-name-of-tasks-and-investment-arrested-from-madhya-pradesh-sirsa-news-c-128-1-sir1002-149508-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: टास्क व निवेश के नाम पर 10.49 लाख की ठगी के पांच आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: टास्क व निवेश के नाम पर 10.49 लाख की ठगी के पांच आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
डबवाली। डबवाली की साइबर सेल और थाना सदर की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने टेलीग्राम पर टास्क व निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर 10.49 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले पांच आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। सोमवार को आरोपी दीपक निवासी छनखेड़ी, उज्जैन, अजय निवासी सेठी नगर, उज्जैन, संजय नामदेव निवासी तिरुपति सेफ्रॉन ढांचा भवन, उज्जैन, मोहम्मद अयान और आसिफ खान उर्फ बिट्टू निवासी इंदौर को अदालत में पेश किया, जहां से तीन को जेल भेज दिया, जबकि दीपक और अजय को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
प्रभारी साइबर क्राइम डबवाली निरीक्षक बलजीत सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को सोनू राम (अलखपुरा, भिवानी) ने थाना सदर डबवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि 19 सितंबर को टेलीग्राम पर आईडी से संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें पार्ट-टाइम जॉब और टास्क पूरे करने पर पैसे कमाने का लालच दिया गया। आरोपी द्वारा भेजे गए वेबसाइट लिंक पर अकाउंट बनाने के बाद सोनू राम ने बैंक खाता लिंक किया।शुरुआत में छोटे निवेश पर उसे भुगतान प्राप्त हुआ, जिससे उस पर विश्वास बढ़ा। इसके बाद उसने लगातार अलग-अलग तारीखों में कुल 10,49,733 रुपये निवेश किए। जब उसने पैसे वापस लेने का प्रयास किया तो आरोपी आनाकानी करने लगा।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर विशेष टीम गठित की। जांच के दौरान आरोपियों का ठिकाना मध्यप्रदेश में पाया गया और उन्हें गिरफ्तार कर डबवाली लाया गया। सोमवार को अदालत में पेश करने पर संजय नामदेव, आसिफ खान और मोहम्मद अयान को सिरसा जेल भेजा गया, जबकि दीपक और अजय का रिमांड पर लिया गया है।
Trending Videos
प्रभारी साइबर क्राइम डबवाली निरीक्षक बलजीत सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को सोनू राम (अलखपुरा, भिवानी) ने थाना सदर डबवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि 19 सितंबर को टेलीग्राम पर आईडी से संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें पार्ट-टाइम जॉब और टास्क पूरे करने पर पैसे कमाने का लालच दिया गया। आरोपी द्वारा भेजे गए वेबसाइट लिंक पर अकाउंट बनाने के बाद सोनू राम ने बैंक खाता लिंक किया।शुरुआत में छोटे निवेश पर उसे भुगतान प्राप्त हुआ, जिससे उस पर विश्वास बढ़ा। इसके बाद उसने लगातार अलग-अलग तारीखों में कुल 10,49,733 रुपये निवेश किए। जब उसने पैसे वापस लेने का प्रयास किया तो आरोपी आनाकानी करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर विशेष टीम गठित की। जांच के दौरान आरोपियों का ठिकाना मध्यप्रदेश में पाया गया और उन्हें गिरफ्तार कर डबवाली लाया गया। सोमवार को अदालत में पेश करने पर संजय नामदेव, आसिफ खान और मोहम्मद अयान को सिरसा जेल भेजा गया, जबकि दीपक और अजय का रिमांड पर लिया गया है।