{"_id":"68c9aa98622443405f003fed","slug":"four-arrested-in-sunny-murder-case-sirsa-news-c-128-1-slko1008-144376-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: सन्नी मर्डर मामले में चार को किया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: सन्नी मर्डर मामले में चार को किया काबू
विज्ञापन

कालांवाली। पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी संदीप कुमार व अन्य। संवाद
विज्ञापन
कालांवाली। थाना कालांवाली, सीआईए कालांवाली व साइबर सेल की टीम ने रविवार रात्रि को गांव तिलोकेवाला में हुए सन्नी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए चार आरोपियों को काबू किया है। इन आरोपियों में गांव तिलोकेवाला निवासी इंद्रजीत सिंह, परमजीत सिंह उर्फ ममना व बलकरण सिंह उर्फ गगी सिंह व गांव दादू निवासी कुलदीप सिंह उर्फ हलवाई शामिल हैं।
थाना कालांवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ ने बताया कि रविवार को तिलोकेवाला निवासी रमेश सिंह ने थाना में दी शिकायत में बताया कि 12 सितंबर 2025 को तिलोकेवाला बस अड्डा पर स्थित उनके होटल पर आरोपियों के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई।
इस बात पर 14 सितंबर को दिन में आरोपी इंद्रजीत के साथ हाथापाई हो गई। वह शाम करीब सात बजे जब वह अपने बेटों सन्नी सिंह व जसविंद्र सिंह के साथ होटल पर मौजूद थे। उसी समय आरोपी मोटरसाइकिल व गाड़ी में आए और उसके व उसके बेटे सन्नी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में उसके बेटे सन्नी की मौत हो जाने व उसके घायल हो जाने पर थाना कालांवाली में अभियोग दर्ज किया था।
दो टीमें की गई थीं गठित
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए कालांवाली व थाना कालांवाली की दो टीमें गठित की गईं। डीएसपी ने बताया कि टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए साइबर सेल की सहायता से चार आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों इंद्रजीत उर्फ लूचा व परमजीत सिंह उर्फ ममना को डोगरावाली से कार सहित, आरोपी कुलदीप सिंह को गांव गदराना से काबू किया गया। आरोपी बलकरण उर्फ गग्गी अग्रोहा मेडिकल हिसार में दाखिल है, उसे वहां से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को 17 सितंबर को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

थाना कालांवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ ने बताया कि रविवार को तिलोकेवाला निवासी रमेश सिंह ने थाना में दी शिकायत में बताया कि 12 सितंबर 2025 को तिलोकेवाला बस अड्डा पर स्थित उनके होटल पर आरोपियों के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बात पर 14 सितंबर को दिन में आरोपी इंद्रजीत के साथ हाथापाई हो गई। वह शाम करीब सात बजे जब वह अपने बेटों सन्नी सिंह व जसविंद्र सिंह के साथ होटल पर मौजूद थे। उसी समय आरोपी मोटरसाइकिल व गाड़ी में आए और उसके व उसके बेटे सन्नी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में उसके बेटे सन्नी की मौत हो जाने व उसके घायल हो जाने पर थाना कालांवाली में अभियोग दर्ज किया था।
दो टीमें की गई थीं गठित
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए कालांवाली व थाना कालांवाली की दो टीमें गठित की गईं। डीएसपी ने बताया कि टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए साइबर सेल की सहायता से चार आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों इंद्रजीत उर्फ लूचा व परमजीत सिंह उर्फ ममना को डोगरावाली से कार सहित, आरोपी कुलदीप सिंह को गांव गदराना से काबू किया गया। आरोपी बलकरण उर्फ गग्गी अग्रोहा मेडिकल हिसार में दाखिल है, उसे वहां से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को 17 सितंबर को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।