सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Players of Shah Satnam Ji Boys School won

Sirsa News: शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के खिलाड़ियों ने बाजी मारी

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
Players of Shah Satnam Ji Boys School won
शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए ​खिलाड़ी।
विज्ञापन
सिरसा। शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में मंगलवार को अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग में लड़कों की जिलास्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले भर के खंड स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के खिलाड़ियों ने ज्यादातर स्पर्धाओं में बाजी मारी।
loader

प्रतियोगिता का शुभारंभ सहायक जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) अनिल कुमार और सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (खेल) हरबंस सिंह ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पीटीआई चरणजीत सिंह, जगदेव सिंह, एक्शन सिंह, परविंद्र सिंह, मंजीत सिंह, सरला देवी, मंजीत कौर, ललित कुमार, रमेश कुमार और सुखदेव सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

पांच मीटर दौड़ में नवीन कस्वां प्रथम
अंडर-19 आयु वर्ग की पांच मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के नवीन कस्वां ने प्रथम, एनसीएम कागदाना के सुनील ने द्वितीय और पीएमश्री स्कूल पन्नीवाला मोटा के पारूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-17 आयु वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में पीएमश्री स्कूल पन्नीवाला मोटा के रोहित वर्मा प्रथम, पीएमश्री स्कूल कंवरपुरा के अजय कुमार द्वितीय और पीएमश्री स्कूल बडागुढ़ां के हरमीत सिंह तृतीय रहे। अंडर-19 आयु वर्ग के गोला फेंक में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के गुरबाज सिंह ने 15.50 मीटर की दूरी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सतगुरु प्रताप सिंह इंटरनेशनल स्कूल जीवननगर के हरनाम सिंह ने 11.14 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
डिस्कस थ्रो में गुरबाज ने प्राप्त किया पहला स्थान
अंडर-17 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के आनंद ने पहला, दशमेश स्कूल चोरमार के जगमीत सिंह ने दूसरा और डबवाली के शुभदीप सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग की डिस्कस थ्रो में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के गुरबाज सिंह प्रथम, सीआरडीएवी के सुखप्रीत द्वितीय और इसी स्कूल के सौरभ तृतीय रहे। अंडर-19 आयु वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के नवीन कस्वां प्रथम, जीएसएसएस गोरीवाला के चितप्रवीन द्वितीय और जीएसएसएस चक्कां के जितेंद्र तृतीय रहे। अंडर-19 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के नमन जुगलान प्रथम, जीएसएसएस मिजार्पुर के रवि द्वितीय और शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के कर्मजीत तृतीय रहे। अंडर-17 आयु वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में पीएम श्री स्कूल पन्नीवाला मोटा के रोहित वर्मा प्रथम, जीएसएसएस कुस्सर के राहुल द्वितीय और आरोही स्कूल खारीसुरेरां के मनीष तृतीय रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed