{"_id":"694196e1630563766b02d557","slug":"hansi-district-has-been-created-now-its-dabwalis-turn-sirsa-news-c-128-1-sir1002-149594-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: हांसी जिला बना, अब डबवाली की बारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: हांसी जिला बना, अब डबवाली की बारी
विज्ञापन
विज्ञापन
डबवाली। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हांसी को प्रदेश का 23वां जिला बनाने की घोषणा की। जिला बनने की फेहरिस्त में मजबूत दावेदार अब डबवाली को यह सौगात मिलने की बारी है। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि सीएम हांसी के साथ ही डबवाली पर भी कुछ घोषणा करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं होने से लोगों में मायूसी का माहौल बन गया है। उधर, विपक्षी नेताओं ने इसे कमजोर पैरवी और डबवाली के नुमाइंदों द्वारा विधानसभा में आवाज न उठाए जाने का नतीजा बताया।
डबवाली को पहले पुलिस जिला बनाने के बाद, क्षेत्रवासियों की उम्मीद थी कि अब इसे जिला घोषित किया जाएगा, क्योंकि यह सभी मापदंडों को पूरा करता है। डबवाली को जिला बनाने के संघर्ष में लगे लोगों को उम्मीद है कि अगली बारी उन्हीं की है। सरकार को अंततः इसे जिला बनाना ही पड़ेगा। पंजाब और राजस्थान की सीमा पर स्थित डबवाली हर दृष्टिकोण से जिला बनने के योग्य है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, डबवाली जिला बनाओ समिति और सामाजिक संगठनों का कहना है कि उनकी उम्मीदें भी जल्द पूरी की जानी चाहिए।
डबवाली को जिला बनाने के कारण
राज्य सरकार ने नए जिलों के गठन के लिए गोहाना, हांसी और डबवाली को प्रमुख रूप से चिह्नित किया था। इन तीनों में डबवाली पहले से प्रशासनिक रूप से सशक्त है और 14 मई 2023 को इसे पुलिस जिला का दर्जा भी दिया गया था। इसके अलावा, डबवाली की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, राजस्व ढांचा और प्रशासनिक सुविधाएं इसे नया जिला बनाए जाने के लिए उपयुक्त बनाती हैं। यही कारण था कि डबवाली के लोग यह आशा कर रहे थे कि अगली जिला घोषणा में उनका नाम शामिल होगा।
राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं
फोटो : 39
डबवाली से भेदभाव और कमजोर पैरवी के कारण हांसी को जिला बनाया गया। मैंने खुद मुख्यमंत्री से डबवाली को पुलिस जिला बनाने की मांग की थी। आज के डबवाली के नुमाइंदों और सत्ता पक्ष के नेताओं ने कोई पैरवी नहीं की। डबवाली की भौगोलिक स्थिति और औद्योगिक दृष्टि से पिछड़ापन इसे जिला बनाने के लिए अति आवश्यक बनाते हैं। अगर 31 दिसंबर तक डबवाली को जिला घोषित नहीं किया जाता, तो जनगणना के कारण यह मांग दो साल के लिए लंबित हो सकती है। - अमित सिहाग, पूर्व विधायक, डबवाली।
-- -- -
फोटो := 38
डबवाली को जिला बनाने की प्रक्रिया में अनदेखी की गई है। डबवाली सभी मानकों पर खरा उतरता है, लेकिन इसे राजनीति की भेंट चढ़ा दिया गया। यह सरासर राजनीतिक भेदभाव है और इसका मुख्य कारण क्षेत्र का कमजोर प्रतिनिधित्व है। - विनोद बांसल, पूर्व पार्षद, कांग्रेस।
-- -
फोटो : 37
डबवाली को जिला घोषित न करना क्षेत्र के साथ भेदभाव है। इससे सरकार की कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आता है। डबवाली को जिला बनाए जाने से लोगों को सभी सुविधाएं एक ही जगह मिल सकती थीं और उन्हें सिरसा जाने की जरूरत नहीं पड़ती। - सर्वजीत सिंह मसीतां, राष्ट्रीय सचिव जेजेपी।
-- -- -
फोटो : 36
डबवाली लंबे समय से जिला बनने का इंतजार कर रहा था, लेकिन इसकी अनदेखी राजनीति से प्रेरित लगती है। डबवाली सारे तय मानकों को पूरा करता है और इसे जिला बनाए जाने से ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो सकता था। - टेकचंद छाबड़ा, चेयरमैन नगर परिषद, वरिष्ठ इनेलो नेता।
-
फोटो : 35
डबवाली एक मजबूत दावेदार है, क्योंकि पहले से ही यहां प्रशासनिक ढांचा मौजूद है। सरकार द्वारा पहले हांसी को जिला बनाए जाने से यह संकेत मिलता है कि जिन क्षेत्रों में प्रशासनिक ढांचा पहले से मजबूत हो, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। हमें पूरा विश्वास है कि सरकार डबवाली को जल्द ही जिला बना कर क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगी। - रवि मोंगा, प्रतिनिधि, जिला बनाओ समिति डबवाली।
-- -- -
फोटो : 34
डबवाली जिले बनने के सारे मानक पूरा करता है, चाहे वह जनसंख्या हो, भौगोलिक स्थिति हो, या प्रशासनिक इकाइयां। हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार जल्दी ही डबवाली को जिला घोषित कर इस ऐतिहासिक मांग को पूरा करेगी। - संजीव शाद, प्रतिनिधि, जिला बनाओ समिति डबवाली।
-- --
फोटो : 40
हांसी को पूर्ण जिला घोषित किए जाने से डबवाली क्षेत्र के लोगों में रोष है क्योंकि डबवाली पूर्ण जिला बनने का मजबूत दावेदार है। अपने जिला मुख्यालय सिरसा से ही डबवाली की दूरी 60 किलोमीटर से अधिक है। डबवाली का भौगोलिक विस्तार और सभी तय मानकों को पूरा करना, इसे पूर्ण जिला बनाने की पूरी क्षमता देता है। हमें उम्मीद ही नहीं, बल्कि विश्वास है कि सरकार डबवाली की अनदेखी नहीं करेगी और जल्द ही सकारात्मक घोषणा करेगी। - नरेश सेठी, प्रतिनिधि, जिला बनाओ समिति, डबवाली।
Trending Videos
डबवाली को पहले पुलिस जिला बनाने के बाद, क्षेत्रवासियों की उम्मीद थी कि अब इसे जिला घोषित किया जाएगा, क्योंकि यह सभी मापदंडों को पूरा करता है। डबवाली को जिला बनाने के संघर्ष में लगे लोगों को उम्मीद है कि अगली बारी उन्हीं की है। सरकार को अंततः इसे जिला बनाना ही पड़ेगा। पंजाब और राजस्थान की सीमा पर स्थित डबवाली हर दृष्टिकोण से जिला बनने के योग्य है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, डबवाली जिला बनाओ समिति और सामाजिक संगठनों का कहना है कि उनकी उम्मीदें भी जल्द पूरी की जानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
डबवाली को जिला बनाने के कारण
राज्य सरकार ने नए जिलों के गठन के लिए गोहाना, हांसी और डबवाली को प्रमुख रूप से चिह्नित किया था। इन तीनों में डबवाली पहले से प्रशासनिक रूप से सशक्त है और 14 मई 2023 को इसे पुलिस जिला का दर्जा भी दिया गया था। इसके अलावा, डबवाली की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, राजस्व ढांचा और प्रशासनिक सुविधाएं इसे नया जिला बनाए जाने के लिए उपयुक्त बनाती हैं। यही कारण था कि डबवाली के लोग यह आशा कर रहे थे कि अगली जिला घोषणा में उनका नाम शामिल होगा।
राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं
फोटो : 39
डबवाली से भेदभाव और कमजोर पैरवी के कारण हांसी को जिला बनाया गया। मैंने खुद मुख्यमंत्री से डबवाली को पुलिस जिला बनाने की मांग की थी। आज के डबवाली के नुमाइंदों और सत्ता पक्ष के नेताओं ने कोई पैरवी नहीं की। डबवाली की भौगोलिक स्थिति और औद्योगिक दृष्टि से पिछड़ापन इसे जिला बनाने के लिए अति आवश्यक बनाते हैं। अगर 31 दिसंबर तक डबवाली को जिला घोषित नहीं किया जाता, तो जनगणना के कारण यह मांग दो साल के लिए लंबित हो सकती है। - अमित सिहाग, पूर्व विधायक, डबवाली।
फोटो := 38
डबवाली को जिला बनाने की प्रक्रिया में अनदेखी की गई है। डबवाली सभी मानकों पर खरा उतरता है, लेकिन इसे राजनीति की भेंट चढ़ा दिया गया। यह सरासर राजनीतिक भेदभाव है और इसका मुख्य कारण क्षेत्र का कमजोर प्रतिनिधित्व है। - विनोद बांसल, पूर्व पार्षद, कांग्रेस।
फोटो : 37
डबवाली को जिला घोषित न करना क्षेत्र के साथ भेदभाव है। इससे सरकार की कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आता है। डबवाली को जिला बनाए जाने से लोगों को सभी सुविधाएं एक ही जगह मिल सकती थीं और उन्हें सिरसा जाने की जरूरत नहीं पड़ती। - सर्वजीत सिंह मसीतां, राष्ट्रीय सचिव जेजेपी।
फोटो : 36
डबवाली लंबे समय से जिला बनने का इंतजार कर रहा था, लेकिन इसकी अनदेखी राजनीति से प्रेरित लगती है। डबवाली सारे तय मानकों को पूरा करता है और इसे जिला बनाए जाने से ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो सकता था। - टेकचंद छाबड़ा, चेयरमैन नगर परिषद, वरिष्ठ इनेलो नेता।
-
फोटो : 35
डबवाली एक मजबूत दावेदार है, क्योंकि पहले से ही यहां प्रशासनिक ढांचा मौजूद है। सरकार द्वारा पहले हांसी को जिला बनाए जाने से यह संकेत मिलता है कि जिन क्षेत्रों में प्रशासनिक ढांचा पहले से मजबूत हो, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। हमें पूरा विश्वास है कि सरकार डबवाली को जल्द ही जिला बना कर क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगी। - रवि मोंगा, प्रतिनिधि, जिला बनाओ समिति डबवाली।
फोटो : 34
डबवाली जिले बनने के सारे मानक पूरा करता है, चाहे वह जनसंख्या हो, भौगोलिक स्थिति हो, या प्रशासनिक इकाइयां। हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार जल्दी ही डबवाली को जिला घोषित कर इस ऐतिहासिक मांग को पूरा करेगी। - संजीव शाद, प्रतिनिधि, जिला बनाओ समिति डबवाली।
फोटो : 40
हांसी को पूर्ण जिला घोषित किए जाने से डबवाली क्षेत्र के लोगों में रोष है क्योंकि डबवाली पूर्ण जिला बनने का मजबूत दावेदार है। अपने जिला मुख्यालय सिरसा से ही डबवाली की दूरी 60 किलोमीटर से अधिक है। डबवाली का भौगोलिक विस्तार और सभी तय मानकों को पूरा करना, इसे पूर्ण जिला बनाने की पूरी क्षमता देता है। हमें उम्मीद ही नहीं, बल्कि विश्वास है कि सरकार डबवाली की अनदेखी नहीं करेगी और जल्द ही सकारात्मक घोषणा करेगी। - नरेश सेठी, प्रतिनिधि, जिला बनाओ समिति, डबवाली।