सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Innovation in education... Teachers ready for district assessment, training program in 523 government schools

Sirsa News: शिक्षा में नवाचार...जिला मूल्यांकन के लिए शिक्षक तैयार, 523 सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:09 PM IST
विज्ञापन
Innovation in education... Teachers ready for district assessment, training program in 523 government schools
विज्ञापन
सिरसा। जिले के सरकारी विद्यालयों को आगामी जिला स्तरीय मूल्यांकन के लिए तैयार करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा हिंदी लिटरेसी और गणित विषय पर विशेष ओरिएंटेशन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस पहल के अंतर्गत जिले के 523 सरकारी स्कूलों के पीजीटी, टीजीटी, एबीआरसी और बीआरपी स्तर के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया, ताकि विद्यार्थियों के सीखने के स्तर में गुणात्मक सुधार हो सके।
Trending Videos


सोमवार को जिले भर में पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों के लिए हिंदी लिटरेसी ओरिएंटेशन आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षकों को भाषा शिक्षण के नवीन तरीकों, पठन-पाठन कौशल, समझ आधारित प्रश्न, शब्द भंडार विकसित करने और बच्चों की भाषा संबंधी कठिनाइयों की पहचान एवं समाधान के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रशिक्षण में जोर दिया गया कि हिंदी लिटरेसी केवल पाठ्यपुस्तक तक सीमित नहीं है। इसका मुख्य लक्ष्य बच्चों में पढ़ने, समझने, बोलने और लिखने की क्षमता विकसित करना है। इसके लिए गतिविधि आधारित शिक्षण, समूह कार्य, कहानी, संवाद और दैनिक जीवन से जुड़े उदाहरणों को कक्षा में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया गया।

मंगलवार को जिले में गणित विषय की ओरिएंटेशन और प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसमें गणित की मूल अवधारणाओं को सरल और रोचक तरीके से पढ़ाने, बच्चों में गणित के प्रति डर को कम करने और तर्कशक्ति विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गणित ओरिएंटेशन में एबीआरसी और बीआरपी की सक्रिय भागीदारी रहेगी। ये संसाधन शिक्षक अपने-अपने क्लस्टरों में शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे और उन्हें कक्षा स्तर पर प्रभावी शिक्षण रणनीतियों से अवगत कराएंगे।



------

हिंदी लिटरेसी और गणित ओरिएंटेशन के माध्यम से जिले के शिक्षक जिला मूल्यांकन के लिए पूरी तरह तैयार किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि इस सामूहिक प्रयास से विद्यार्थियों के सीखने के स्तर में सकारात्मक बदलाव आएगा और जिला शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा।

- डॉ. कपिल देव, जिला कोऑर्डिनेटर, एफएलएन सिरसा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed