{"_id":"6908ee0d52300ae51f09d4c0","slug":"measures-to-prevent-cybercrime-were-outlined-with-an-emphasis-on-strengthening-womens-safety-sirsa-news-c-128-1-sir1002-147035-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताए, महिला सुरक्षा मजबूती पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sirsa News: साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताए, महिला सुरक्षा मजबूती पर जोर
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा             
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 11:31 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                ओढ़ां।   प्रबंधक थाना ओढ़ां महिला निरीक्षक  कमलेश रानी ने सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में छात्राओं को महिला सुरक्षा, नशे के दुष्परिणामों, साइबर अपराधों व गुड टच बैड टच  के बारे में जागरूक किया।  पुलिस जिला डबवाली की दुर्गा शक्ति टीम ने दशमेश स्कूल गांव चोरमार में छात्राओं को उनके अधिकारों से अवगत करवाने और दुर्गा शक्ति एप व 112 एप के महत्व के बारे में बताया । 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
उन्होंने हेल्पलाइन नंबर-1091 और 181 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार करता है तो बेझिझक पुलिस को शिकायत दें या अपने माता पिता को बताएं। आपको अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होगी तो आप अपराधियों पर लगाम लगाने में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं ताकि वे दोबारा अपराध करने की न सोचें । महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है । उन्हें ट्रिप मॉनिटरिंग , दुर्गा शक्ति व डायल 112 एप्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थिति में कोई भी महिला स्वयं को अकेला महसूस न करें, अगर ये ऐप आपके मोबाइल फोन में मौजूद हैं तो आप किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकती हैं ।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
इस अवसर पर प्रबंधक थाना औढ़ा महिला निरीक्षक कमलेश रानी ने साइबर सुरक्षा के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि साइबर अपराधों को रोकने में सरकार, प्रशासन ही नहीं उपभोक्ता की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । साइबर अटैक से बचाव के लिए आवश्यक है कि उपभोक्ता, फोरम, वेबसाइट पर अपनी संवेदनशील जानकारी ईमेल आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर न करें। अपना पासवर्ड मजबूत रखें, कोई भी लिंक क्लिक करने से पहले देखें कि वेबसाइट ठीक है या नहीं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
उन्होने छात्राओं को बताया कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को आपातकालीन सेवा हेल्पलाइन नम्बर 100 (पुलिस कंट्रोल रूम) व 1091 (महिला हेल्पलाइन) एवं 112 सहित अन्य माध्यमों से जरूर दें ।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                उन्होंने हेल्पलाइन नंबर-1091 और 181 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार करता है तो बेझिझक पुलिस को शिकायत दें या अपने माता पिता को बताएं। आपको अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होगी तो आप अपराधियों पर लगाम लगाने में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं ताकि वे दोबारा अपराध करने की न सोचें । महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है । उन्हें ट्रिप मॉनिटरिंग , दुर्गा शक्ति व डायल 112 एप्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थिति में कोई भी महिला स्वयं को अकेला महसूस न करें, अगर ये ऐप आपके मोबाइल फोन में मौजूद हैं तो आप किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकती हैं ।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इस अवसर पर प्रबंधक थाना औढ़ा महिला निरीक्षक कमलेश रानी ने साइबर सुरक्षा के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि साइबर अपराधों को रोकने में सरकार, प्रशासन ही नहीं उपभोक्ता की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । साइबर अटैक से बचाव के लिए आवश्यक है कि उपभोक्ता, फोरम, वेबसाइट पर अपनी संवेदनशील जानकारी ईमेल आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल शेयर न करें। अपना पासवर्ड मजबूत रखें, कोई भी लिंक क्लिक करने से पहले देखें कि वेबसाइट ठीक है या नहीं।
उन्होने छात्राओं को बताया कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को आपातकालीन सेवा हेल्पलाइन नम्बर 100 (पुलिस कंट्रोल रूम) व 1091 (महिला हेल्पलाइन) एवं 112 सहित अन्य माध्यमों से जरूर दें ।