{"_id":"6908ed2b075ccf266f087298","slug":"mock-drills-test-emergency-arrangements-sirsa-news-c-128-1-sir1002-147036-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: मॉक ड्रिल से परखीं  आपातकालीन व्यवस्थाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sirsa News: मॉक ड्रिल से परखीं आपातकालीन व्यवस्थाएं
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा             
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 11:28 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                         डबवाली। पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस कर्मचारी व अन्य। पुलिस
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                डबवाली।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
पुलिस ने पुलिस लाइन में आपात स्थिति से निपटने और विकट परिस्थितियों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया । डीएसपी हेडक्वार्टर कपिल अहलवात के नेतृत्व में इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को दंगों और आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने का प्रशिक्षण देना था ।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
इस दौरान, अधिकारियों ने आधुनिक दंगा-नियंत्रण उपकरणों, जैसे डंडे, ढाल, आंसू गैस छोड़ने का अभ्यास किया । प्रशिक्षकों सीडीआई उप नि. सुग्रीव व अन्य अधिकारियों ने इन उपकरणों के उचित उपयोग और रखरखाव के बारे में विस्तृत निर्देश दिए । उन्होंने आपदा प्रबंधन की तकनीकें और अस्थिर स्थितियों पर नियंत्रण की रणनीतियां भी सांझा कीं । इस मॉक ड्रिल की अगुवाई करते हुए डीएसपी कपिल अहलावत ने तत्परता के महत्व पर जोर दिया । उन्होंने आश्वासन दिया कि डबवाली पुलिस किसी भी विपरित परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है । इस तरह के नियमित अभ्यासों से यह सुनिश्चित होता है कि पुलिस बल सतर्क रहे और त्वरित कार्रवाई करने में सक्षम रहे ।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
इस मॉक ड्रिल में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम की ओर से पुलिस कर्मचारियों को आंसू गैस के गोले छोड़ना व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए केनसील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया ।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                पुलिस ने पुलिस लाइन में आपात स्थिति से निपटने और विकट परिस्थितियों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया । डीएसपी हेडक्वार्टर कपिल अहलवात के नेतृत्व में इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को दंगों और आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने का प्रशिक्षण देना था ।
इस दौरान, अधिकारियों ने आधुनिक दंगा-नियंत्रण उपकरणों, जैसे डंडे, ढाल, आंसू गैस छोड़ने का अभ्यास किया । प्रशिक्षकों सीडीआई उप नि. सुग्रीव व अन्य अधिकारियों ने इन उपकरणों के उचित उपयोग और रखरखाव के बारे में विस्तृत निर्देश दिए । उन्होंने आपदा प्रबंधन की तकनीकें और अस्थिर स्थितियों पर नियंत्रण की रणनीतियां भी सांझा कीं । इस मॉक ड्रिल की अगुवाई करते हुए डीएसपी कपिल अहलावत ने तत्परता के महत्व पर जोर दिया । उन्होंने आश्वासन दिया कि डबवाली पुलिस किसी भी विपरित परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है । इस तरह के नियमित अभ्यासों से यह सुनिश्चित होता है कि पुलिस बल सतर्क रहे और त्वरित कार्रवाई करने में सक्षम रहे ।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इस मॉक ड्रिल में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम की ओर से पुलिस कर्मचारियों को आंसू गैस के गोले छोड़ना व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए केनसील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया ।