{"_id":"6908ee76a07441de8304970e","slug":"paddy-procurement-resumes-in-the-market-after-three-days-with-the-bumper-arrival-creating-traffic-jams-sirsa-news-c-128-1-slko1008-147052-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: मंडी में तीन दिन बाद धान की खरीद शुरू, बंपर आवक से बनी जाम की स्थिति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sirsa News: मंडी में तीन दिन बाद धान की खरीद शुरू, बंपर आवक से बनी जाम की स्थिति
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा             
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 11:33 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        सिरसा। अनाज मंडी में सड़क पर धान की फसल को झार लगाते हुए मजदूर। संवाद
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                सिरसा। शहर की मंडी में तीन दिन बाद धान की बंपर आवक हुई है। ऐसे में मंडी में चारों ओर किसानों की ट्रैक्टर-ट्राॅलियों से मंडी में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही है। सिरसा की मंडी में अब तक 4570 किसानों के टोकन कटे हैं और 3,25,243 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। इस बार धान के सीजन के लंबा चलने के साथ नंवबर में धान की कटाई के साथ मंडियों में आवक रहेगी। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
मंडी तीन दिन तक बंद रहने से किसानों को परेशानी तो हुई है लेकिन इससे मंडी में जगह खाली होने के साथ किसानों को फसल डालने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी है। इससे किसानों के लिए राहत की बात रही है। आढ़तियों की ओर से किसानों को पूरे व्यवस्थित ढंग से फसल की खरीद की जा रही है। आढ़ती एसोसिएशन की ओर से आढ़तियों को बोला जा रहा है कि मंडी में जगह और व्यवस्था के अनुसार ही किसानों को फसल लेकर आने के लिए बोलें ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
34 लाख क्विंटल से अधिक फसल की हो चुकी आवक
जिले की मंडियों में अब तक अब तक 55517 किसानों के टोकन कटे हैं और मंडी में 34,50,647 क्विंटल धान की आवक हो चुकी हें। इसमें से अब तक 32,93,512 क्विंटल धान की खरीद हुई है जबकि 157135 क्विंटल धान की खरीद प्रक्रिया चल रही है। वहीं, आने वाले दिनों में मंडियों में धान की आवक मं और ज्यादा इजाफा होगा। जिले भर से मंडियों में अब तक 50 फीसद के करीब धान की आवक हो चुकी है तो 50 फीसद धान अभी भी खेतों में कटाई के लिए खड़ा है। तो इस बार धान का सीजन लंबा चलने के आसार हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पिछले साल के मुकाबले इस बार धान की आवक में इजाफा
जिले में बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पीआर धान की फसल की आवक में इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते वर्ष तक अस समय तक 1,91202 क्विंटल धान की ही आवक हुई थी लेकिन इस बार अब तक 3,36106 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है जो बीते वर्ष के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसी प्रकार अन्य धान की वैरायटी में भी इस बार बीते वर्ष के मुकाबले धान की आवक में बढ़ोतरी होगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मंडी में सोमवार को धान की आवक तेजी से हो रही है। मंडी में व्यवस्था बनाने को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। वह व्यवस्था बनाने में लगे हैं।-- --  विरेंद्र मैहता , सचिव मार्केट कमेटी सिरसा। 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- --  
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मंडी में धान को डालने के बाद खाली ट्रालियों को बाहर निकाला जा रहा है। ताकि मंडी में जगह की कमी और अव्यवस्था न फैले। वहीं, मंडी में एसोसिएशन की ओर से सदस्याे की जिम्मेदारी लगाई गई है कि मंडी जाम की स्थिति न बनें। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।-- -- - प्रेम बजाज, प्रधान, मंडी आढ़ती एसोसिएशन सिरसा। 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                मंडी तीन दिन तक बंद रहने से किसानों को परेशानी तो हुई है लेकिन इससे मंडी में जगह खाली होने के साथ किसानों को फसल डालने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी है। इससे किसानों के लिए राहत की बात रही है। आढ़तियों की ओर से किसानों को पूरे व्यवस्थित ढंग से फसल की खरीद की जा रही है। आढ़ती एसोसिएशन की ओर से आढ़तियों को बोला जा रहा है कि मंडी में जगह और व्यवस्था के अनुसार ही किसानों को फसल लेकर आने के लिए बोलें ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            34 लाख क्विंटल से अधिक फसल की हो चुकी आवक
जिले की मंडियों में अब तक अब तक 55517 किसानों के टोकन कटे हैं और मंडी में 34,50,647 क्विंटल धान की आवक हो चुकी हें। इसमें से अब तक 32,93,512 क्विंटल धान की खरीद हुई है जबकि 157135 क्विंटल धान की खरीद प्रक्रिया चल रही है। वहीं, आने वाले दिनों में मंडियों में धान की आवक मं और ज्यादा इजाफा होगा। जिले भर से मंडियों में अब तक 50 फीसद के करीब धान की आवक हो चुकी है तो 50 फीसद धान अभी भी खेतों में कटाई के लिए खड़ा है। तो इस बार धान का सीजन लंबा चलने के आसार हैं।
पिछले साल के मुकाबले इस बार धान की आवक में इजाफा
जिले में बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पीआर धान की फसल की आवक में इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते वर्ष तक अस समय तक 1,91202 क्विंटल धान की ही आवक हुई थी लेकिन इस बार अब तक 3,36106 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है जो बीते वर्ष के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसी प्रकार अन्य धान की वैरायटी में भी इस बार बीते वर्ष के मुकाबले धान की आवक में बढ़ोतरी होगी।
मंडी में सोमवार को धान की आवक तेजी से हो रही है। मंडी में व्यवस्था बनाने को लेकर कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। वह व्यवस्था बनाने में लगे हैं।
मंडी में धान को डालने के बाद खाली ट्रालियों को बाहर निकाला जा रहा है। ताकि मंडी में जगह की कमी और अव्यवस्था न फैले। वहीं, मंडी में एसोसिएशन की ओर से सदस्याे की जिम्मेदारी लगाई गई है कि मंडी जाम की स्थिति न बनें। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।