{"_id":"68c5b1a0c494d0ea130d3a26","slug":"pickup-lost-control-and-collided-with-electric-pole-sirsa-news-c-128-1-sir1002-144200-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: अनियंत्रित हो बिजली के खंभे से टकराई पिकअप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: अनियंत्रित हो बिजली के खंभे से टकराई पिकअप
विज्ञापन

दुर्घटनाग्रस्त पिकअप। (संवाद)
विज्ञापन
ओढां। राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव ओढां में पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार एक पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। इस दुर्घटना में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गई तो वहीं खंभा भी टूट गया। इस दुर्घटना में पिकअप चालक घायल हो गया। वहीं खंभा टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
इसके चलते लोगों को काफी समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना के बाद ओढां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना जायजा लिया। वहीं बिजली निगम के कर्मचारियों ने भी मौके पर पहुंचकर कार्य शुरू करते हुए दूसरा खंभा लगाकर विद्युत व्यवस्था सुचारू की। भादरा (राजस्थान) क्षेत्र के गांव मालीसर निवासी राहुल पिकअप लेकर गांव ओढां में तूड़ी लेने आया था।
जब वह ओढां में हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो अचानक वह पिकअप से संतुलन खो बैठा। परिणामस्वरूप अनियंत्रित पिकअप खंभे से टकराकर पलट गई। धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पिकअप में फंसे चालक को बाहर निकालकर ओढां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। दुर्घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया गया है।

Trending Videos
इसके चलते लोगों को काफी समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना के बाद ओढां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना जायजा लिया। वहीं बिजली निगम के कर्मचारियों ने भी मौके पर पहुंचकर कार्य शुरू करते हुए दूसरा खंभा लगाकर विद्युत व्यवस्था सुचारू की। भादरा (राजस्थान) क्षेत्र के गांव मालीसर निवासी राहुल पिकअप लेकर गांव ओढां में तूड़ी लेने आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब वह ओढां में हाईवे पर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो अचानक वह पिकअप से संतुलन खो बैठा। परिणामस्वरूप अनियंत्रित पिकअप खंभे से टकराकर पलट गई। धमाके की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पिकअप में फंसे चालक को बाहर निकालकर ओढां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। दुर्घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया गया है।