{"_id":"694198433ce6ce214302dde2","slug":"police-raided-a-jeweler-house-and-recovered-drugs-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: सर्राफा व्यापारी हुआ बेनकाब, घर से चलाता था नशे का धंधा; पुलिस ने छापा मार बरामद की नशीली गोलियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: सर्राफा व्यापारी हुआ बेनकाब, घर से चलाता था नशे का धंधा; पुलिस ने छापा मार बरामद की नशीली गोलियां
संवाद न्यूज एजेंसी, बडागुढ़ा (सिरसा)
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:05 PM IST
सार
हरियाणा के सिरसा में सर्राफा व्यापारी के घर से लाखों रुपये की नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद हुए हैं। ज्वेलर्स अपने कारोबार की आड़ में नशीली दवाइयों की बिक्री करता था।
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस ने गांव नागोकी में एक ज्वेलर्स के घर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए हैं। बरामद दवाइयों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
Trending Videos
सिरसा पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एंटी नारकोटिक सेल को सूचना मिली थी कि मोहन लाल ज्वेलर्स अपने कारोबार की आड़ में नशीली दवाइयों की बिक्री करता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों सुनील कुमार और केशव वशिष्ठ के साथ मोहनलाल के घर में छापा मारा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी के दौरान पुलिस ने 22,760 नशीली गोलियां (टपेंटाडोल) और 21,600 कैप्सूल (प्रेगाब्लीन) बरामद किए। ड्रग ऑफिसर केशव वशिष्ठ ने बताया कि आरोपी मोहन लाल को नोटिस दिया गया है। इसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आरोपी मोहनलाल का बेटा व एक रिश्तेदार दोनों अन्य जगह एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं। मोहन लाल के बेटे ने उक्त गोलियां पुलिस के डर से मेडिकल के बजाय घर में रखी थी।