{"_id":"6908ea0a578c0cfb850aab8b","slug":"the-desire-for-cleanliness-the-path-to-awareness-sirsa-news-c-128-1-sir1002-147043-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: सफाई की चाह, जागरूकता की राह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sirsa News: सफाई की चाह, जागरूकता की राह
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सिरसा। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत जिला के शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर परिषद और नगर पालिका की टीमें जुटी हैं। कहीं व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है तो कहीं पर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सड़क से लेकर बाजारों तक, पार्कों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई की जा रही है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
अतिरिक्त उपायुक्त व जिला नगर आयुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि नगर परिषद की टीमों की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाना है। सफाई कर्मियों ने सुबह से ही सडक़ों, गलियों और खाली स्थलों से कूड़ा-कचरा एकत्रित किया। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने दुकानदारों व स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाईकर्मियों के प्रयासों से संभव नहीं है, इसके लिए आमजन की भागीदारी बेहद जरूरी है। अभियान के तहत दुकानदारों को विशेष रूप से यह कहा गया कि वह बाजार में कचरा न फैलाएं और ग्राहकों को भी साफ-सुथरा माहौल उपलब्ध करवाने में सहयोग दें।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                अतिरिक्त उपायुक्त व जिला नगर आयुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि नगर परिषद की टीमों की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाना है। सफाई कर्मियों ने सुबह से ही सडक़ों, गलियों और खाली स्थलों से कूड़ा-कचरा एकत्रित किया। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने दुकानदारों व स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाईकर्मियों के प्रयासों से संभव नहीं है, इसके लिए आमजन की भागीदारी बेहद जरूरी है। अभियान के तहत दुकानदारों को विशेष रूप से यह कहा गया कि वह बाजार में कचरा न फैलाएं और ग्राहकों को भी साफ-सुथरा माहौल उपलब्ध करवाने में सहयोग दें।