{"_id":"69419890f92a4a7a1a039ce1","slug":"the-entrance-exam-for-foundation-level-1-will-be-held-on-the-24th-8698-students-applied-students-can-download-the-admit-cards-from-december-17-sirsa-news-c-128-1-sir1002-149558-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: बुनियाद लेवल-1 की प्रवेश परीक्षा 24 को, 8,698 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, 17 दिसंबर से विद्यार्थी एडमिट कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: बुनियाद लेवल-1 की प्रवेश परीक्षा 24 को, 8,698 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, 17 दिसंबर से विद्यार्थी एडमिट कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसा। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मिशन बुनियाद के अंतर्गत बुनियाद लेवल-1 की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हुई। शाम 5 बजे तक 8,698 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किए, जबकि अंतिम दिन होने के कारण आवेदन संख्या में और बढ़ोतरी की संभावना है।
विद्यार्थी 17 दिसंबर से अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र, समय और अन्य दिशा-निर्देश अंकित होंगे। शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शी और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मिशन बुनियाद का उद्देश्य कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों की हिंदी, अंग्रेजी और गणित में बुनियादी दक्षता बढ़ाना है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें अतिरिक्त मार्गदर्शन की आवश्यकता है। चयनित विद्यार्थियों को विशेष प्रशिक्षण देकर उनकी सीखने की क्षमता को बेहतर बनाया जाएगा।
मिशन बुनियाद का शेड्यूल
पंजीकरण : 13 नवंबर
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 16 दिसंबर
प्रथम चरण एडमिट कार्ड डाउनलोड : 17 दिसंबर
प्रवेश परीक्षा प्रथम चरण : 24 दिसंबर
प्रथम चरण परिणाम : 20 जनवरी
द्वितीय चरण एडमिट कार्ड डाउनलोड : 20 जनवरी
द्वितीय चरण परीक्षा : 30 जनवरी
द्वितीय चरण परिणाम : 25 फरवरी
तृतीय चरण परीक्षा व ओरिएंटेशन : 3 अप्रैल
परिणाम : 5 मई
काउंसिलिंग और एडमिशन : 7 मई
कक्षा शुरू : 15 मई
खंडवार आवेदन संख्या
सिरसा : 1,937
रानियां : 1,534
डबवाली : 1,224
चोपटा : 1,128
बड़ागुढ़ां : 1,122
ऐलनाबाद : 902
ओढां : 851
-- -- --
मिशन बुनियाद स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार और विकल्प फाउंडेशन के सहयोग से चलाया जा रहा एक अभिनव शैक्षिक प्रयास है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में विज्ञान और प्रतियोगी परीक्षाओं (जेईई/नीट) के लिए आधार मजबूत करने पर केंद्रित है। -
Trending Videos
विद्यार्थी 17 दिसंबर से अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र, समय और अन्य दिशा-निर्देश अंकित होंगे। शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शी और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिशन बुनियाद का उद्देश्य कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों की हिंदी, अंग्रेजी और गणित में बुनियादी दक्षता बढ़ाना है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया है जिन्हें अतिरिक्त मार्गदर्शन की आवश्यकता है। चयनित विद्यार्थियों को विशेष प्रशिक्षण देकर उनकी सीखने की क्षमता को बेहतर बनाया जाएगा।
मिशन बुनियाद का शेड्यूल
पंजीकरण : 13 नवंबर
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 16 दिसंबर
प्रथम चरण एडमिट कार्ड डाउनलोड : 17 दिसंबर
प्रवेश परीक्षा प्रथम चरण : 24 दिसंबर
प्रथम चरण परिणाम : 20 जनवरी
द्वितीय चरण एडमिट कार्ड डाउनलोड : 20 जनवरी
द्वितीय चरण परीक्षा : 30 जनवरी
द्वितीय चरण परिणाम : 25 फरवरी
तृतीय चरण परीक्षा व ओरिएंटेशन : 3 अप्रैल
परिणाम : 5 मई
काउंसिलिंग और एडमिशन : 7 मई
कक्षा शुरू : 15 मई
खंडवार आवेदन संख्या
सिरसा : 1,937
रानियां : 1,534
डबवाली : 1,224
चोपटा : 1,128
बड़ागुढ़ां : 1,122
ऐलनाबाद : 902
ओढां : 851
मिशन बुनियाद स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार और विकल्प फाउंडेशन के सहयोग से चलाया जा रहा एक अभिनव शैक्षिक प्रयास है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में विज्ञान और प्रतियोगी परीक्षाओं (जेईई/नीट) के लिए आधार मजबूत करने पर केंद्रित है। -