{"_id":"6963fc0deda4617eba0a550f","slug":"the-minimum-temperature-reached-3-degrees-celsius-and-the-sunshine-offered-no-relief-from-the-biting-cold-sirsa-news-c-128-1-sir1002-151100-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पहुंचा, धूप में ठिठुरन से राहत नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पहुंचा, धूप में ठिठुरन से राहत नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:07 AM IST
विज्ञापन
सिरसा। नेशनल हाईवे पर कुछ ऐसा रहा दिन में नजारा। संवाद
विज्ञापन
सिरसा। जिले में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 14 डिग्री रहा। आईएमडी के अनुसार शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 15 और 4 डिग्री सेल्सियस था।
सुबह को धुंध और कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दृश्यता कम होने के कारण 8 बजे तक सड़क पर वाहनों की संख्या सीमित रही। दोपहर में धूप निकलने पर लोग पार्कों में सैर-सपाटे और बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंचे। धूप के बाद भी ठिठुरन 7 बजे के बाद पार्क खाली हो गए।
रेल सेवाएं रहीं प्रभावित :
सर्द मौसम और धुंध के कारण ट्रेनें भी देर से पहुंची। गोरखधाम एक्सप्रेस 2 घंटे 35 मिनट देरी से, श्री गंगानगर एक्सप्रेस 23 मिनट देरी से और किसान एक्सप्रेस 1 घंटा 25 मिनट देरी से पहुंची। वहीं, बठिंडा-रेवाड़ी ट्रेन 46 मिनट व गोरखधाम एक्सप्रेस 1 घंटा 17 मिनट लेट चली।
:::::::::
ठंडे मौसम में गेहूं की फसल के लिए पानी देना जरूरी है। यह मौसम गेहूं की बढ़वार के लिए लाभदायक है, इसलिए किसान इसमें लापरवाही न बरतें। जहां कोई समस्या हो, वे कृषि अधिकारियों से संपर्क करें।- डॉ. सुखदेव सिंह कंबोज, उप निदेशक कृषि विभाग
Trending Videos
सुबह को धुंध और कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दृश्यता कम होने के कारण 8 बजे तक सड़क पर वाहनों की संख्या सीमित रही। दोपहर में धूप निकलने पर लोग पार्कों में सैर-सपाटे और बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंचे। धूप के बाद भी ठिठुरन 7 बजे के बाद पार्क खाली हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेल सेवाएं रहीं प्रभावित :
सर्द मौसम और धुंध के कारण ट्रेनें भी देर से पहुंची। गोरखधाम एक्सप्रेस 2 घंटे 35 मिनट देरी से, श्री गंगानगर एक्सप्रेस 23 मिनट देरी से और किसान एक्सप्रेस 1 घंटा 25 मिनट देरी से पहुंची। वहीं, बठिंडा-रेवाड़ी ट्रेन 46 मिनट व गोरखधाम एक्सप्रेस 1 घंटा 17 मिनट लेट चली।
:::::::::
ठंडे मौसम में गेहूं की फसल के लिए पानी देना जरूरी है। यह मौसम गेहूं की बढ़वार के लिए लाभदायक है, इसलिए किसान इसमें लापरवाही न बरतें। जहां कोई समस्या हो, वे कृषि अधिकारियों से संपर्क करें।- डॉ. सुखदेव सिंह कंबोज, उप निदेशक कृषि विभाग