{"_id":"6963fc9c91152bed9302d5e9","slug":"the-government-uses-investigative-agencies-against-political-opponents-during-election-time-selja-sirsa-news-c-128-1-svns1027-151073-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"चुनाव के समय राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती है सरकार : सैलजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चुनाव के समय राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती है सरकार : सैलजा
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:10 AM IST
विज्ञापन
सिरसा। सांसद कुमारी सैलजा डबवाली में आमजन की समस्या सुनते हुए। प्रवक्ता
विज्ञापन
सिरसा। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सांसद कुमारी सैलजा का आरोप है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव के समय सरकार राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करती है। यह लोकतंत्र के प्रति अविश्वास को दर्शाता है और अत्यंत चिंताजनक है।
सांसद डबवाली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और जनसमस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब और वंचित वर्गों के साथ खड़ी रही है। उन्होंने यूपीए सरकार के समय डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मनरेगा को कानून बनाने और ग्रामीण गरीबों को 100 दिनों का रोजगार देने का उल्लेख किया। वर्तमान भाजपा सरकार ने मनरेगा की मूल भावना को कमजोर कर दिया है। पंचायतों और राज्यों के अधिकार छीने जा रहे हैं, और अब केंद्र 40 प्रतिशत हिस्सेदारी डालकर योजना को निष्प्रभावी बना रहा है।
सांसद ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार की नीतियां अमीरों के पक्ष में हैं और गरीबों की आजीविका और सम्मान के प्रति गंभीर नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी दृढ़ता से संघर्ष करती रहेगी और उनका समर्थन करती रहेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह, जग्गा सिंह बराड़, राजेश चाडीवाल, संदीप नेहरा, कुंवरवीर एवं इंदर आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
सांसद डबवाली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और जनसमस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब और वंचित वर्गों के साथ खड़ी रही है। उन्होंने यूपीए सरकार के समय डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मनरेगा को कानून बनाने और ग्रामीण गरीबों को 100 दिनों का रोजगार देने का उल्लेख किया। वर्तमान भाजपा सरकार ने मनरेगा की मूल भावना को कमजोर कर दिया है। पंचायतों और राज्यों के अधिकार छीने जा रहे हैं, और अब केंद्र 40 प्रतिशत हिस्सेदारी डालकर योजना को निष्प्रभावी बना रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि भाजपा सरकार की नीतियां अमीरों के पक्ष में हैं और गरीबों की आजीविका और सम्मान के प्रति गंभीर नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी दृढ़ता से संघर्ष करती रहेगी और उनका समर्थन करती रहेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह, जग्गा सिंह बराड़, राजेश चाडीवाल, संदीप नेहरा, कुंवरवीर एवं इंदर आदि उपस्थित रहे।