{"_id":"69419831c032b30cfe0b5b91","slug":"the-rising-impact-of-hiv-young-people-and-minors-also-becoming-victims-so-far-3681-hiv-cases-reported-including-10-minors-and-young-people-sirsa-news-c-128-1-slko1008-149595-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: एचआईवी की बढ़ती मार...युवा और नाबालिग भी बने शिकार, अब तक 3681 एचआईवी संक्रमित आ चुके सामने, 10 नाबालिग व युवा शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: एचआईवी की बढ़ती मार...युवा और नाबालिग भी बने शिकार, अब तक 3681 एचआईवी संक्रमित आ चुके सामने, 10 नाबालिग व युवा शामिल
विज्ञापन
विज्ञापन
आशीष सिद्धू
सिरसा। जिले में एचआईवी संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, और अब यह बीमारी सिर्फ वयस्कों तक सीमित नहीं रही, बल्कि युवाओं और नाबालिगों को भी अपनी चपेट में ले रही है। नागरिक अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, अब तक जिले में कुल 3681 एचआईवी संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें 571 इस वर्ष ही संक्रमित हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस वर्ष 571 नए संक्रमित मरीजों के जुड़ने से पिछले पांच वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 3109 था, लेकिन इस वर्ष लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिले में 2019 से लेकर अब तक 234 एचआईवी संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े जिले के लिए बेहद चिंताजनक हैं, और संक्रमण को रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता है। संवाद
-- -- --
नशा और संक्रमित सिरिंज प्रमुख कारण
डॉक्टरों के अनुसार, जिले में एचआईवी संक्रमण बढ़ने का मुख्य कारण नशा है। विशेष रूप से नशे के आदी युवक और युवा एक ही संक्रमित सिरिंज का उपयोग करते हैं, जिससे संक्रमण फैलता है। असुरक्षित यौन संबंध भी इसके फैलने का एक और कारण हैं।
जागरूकता की कमी
जिले में बढ़ते संक्रमण का एक कारण जागरूकता भी कमी भी है। आमजन में जागरूकता की कमी के चलते युवा वर्ग एचआईवी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी समय-समय पर जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाते हैं, लेकिन उनके प्रयास नाकाम रहे हैं। इस वर्ष में संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी होना है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अभी भी लोग एचआईवी के लिए पूरी तरह जागरूक नहीं हैं। नशा मुक्ति कार्यक्रमों और सुरक्षित इंजेक्शन के प्रति जागरूकता की कमी साफ तौर पर देखने को मिल रही है।
नशा पीड़ितों में 70 फीसदी लोग संक्रमित
वर्तमान में 20 से 30 वर्ष के बीच के 70 फीसदी मरीज नशा करने के कारण एचआईवी की चपेट में आ रहे हैं। इन मरीजों में असुरक्षित यौन संबंधों की वजह से भी संक्रमण फैल रहा है, और अब नाबालिगों में भी यह संक्रमण बढ़ने लगा है।
एचआईवी संक्रमण का फैलने का तरीका
असुरक्षित यौन संबंध
एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाना
एचआईवी पीड़ित मां से बच्चे को संक्रमण
संक्रमित नीडल या सिरिंज का उपयोग
एचआईवी संक्रमितों के आंकड़े
वर्ष संक्रमित
2019 : 939
2020 : 1327
2021: 1884
2022: 2365
2023: 2790
2024: 3109
2025 (अब तक) : 3681
-- -
जिले में एचआईवी संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। नशा पीड़ितों को आसानी से संक्रमित सिरिंज मिलती हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है। असुरक्षित यौन संबंधों से भी एचआईवी फैलता है, इसलिए सुरक्षा और सेफ्टी बेहद जरूरी है। - डॉ. प्रतीक गोयल, जिला नोडल अधिकारी, एचआईवी, नागरिक अस्पताल, सिरसा।
Trending Videos
सिरसा। जिले में एचआईवी संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, और अब यह बीमारी सिर्फ वयस्कों तक सीमित नहीं रही, बल्कि युवाओं और नाबालिगों को भी अपनी चपेट में ले रही है। नागरिक अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, अब तक जिले में कुल 3681 एचआईवी संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें 571 इस वर्ष ही संक्रमित हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस वर्ष 571 नए संक्रमित मरीजों के जुड़ने से पिछले पांच वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 3109 था, लेकिन इस वर्ष लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिले में 2019 से लेकर अब तक 234 एचआईवी संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े जिले के लिए बेहद चिंताजनक हैं, और संक्रमण को रोकने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
नशा और संक्रमित सिरिंज प्रमुख कारण
डॉक्टरों के अनुसार, जिले में एचआईवी संक्रमण बढ़ने का मुख्य कारण नशा है। विशेष रूप से नशे के आदी युवक और युवा एक ही संक्रमित सिरिंज का उपयोग करते हैं, जिससे संक्रमण फैलता है। असुरक्षित यौन संबंध भी इसके फैलने का एक और कारण हैं।
जागरूकता की कमी
जिले में बढ़ते संक्रमण का एक कारण जागरूकता भी कमी भी है। आमजन में जागरूकता की कमी के चलते युवा वर्ग एचआईवी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी समय-समय पर जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जाते हैं, लेकिन उनके प्रयास नाकाम रहे हैं। इस वर्ष में संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी होना है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अभी भी लोग एचआईवी के लिए पूरी तरह जागरूक नहीं हैं। नशा मुक्ति कार्यक्रमों और सुरक्षित इंजेक्शन के प्रति जागरूकता की कमी साफ तौर पर देखने को मिल रही है।
नशा पीड़ितों में 70 फीसदी लोग संक्रमित
वर्तमान में 20 से 30 वर्ष के बीच के 70 फीसदी मरीज नशा करने के कारण एचआईवी की चपेट में आ रहे हैं। इन मरीजों में असुरक्षित यौन संबंधों की वजह से भी संक्रमण फैल रहा है, और अब नाबालिगों में भी यह संक्रमण बढ़ने लगा है।
एचआईवी संक्रमण का फैलने का तरीका
असुरक्षित यौन संबंध
एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाना
एचआईवी पीड़ित मां से बच्चे को संक्रमण
संक्रमित नीडल या सिरिंज का उपयोग
एचआईवी संक्रमितों के आंकड़े
वर्ष संक्रमित
2019 : 939
2020 : 1327
2021: 1884
2022: 2365
2023: 2790
2024: 3109
2025 (अब तक) : 3681
जिले में एचआईवी संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। नशा पीड़ितों को आसानी से संक्रमित सिरिंज मिलती हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है। असुरक्षित यौन संबंधों से भी एचआईवी फैलता है, इसलिए सुरक्षा और सेफ्टी बेहद जरूरी है। - डॉ. प्रतीक गोयल, जिला नोडल अधिकारी, एचआईवी, नागरिक अस्पताल, सिरसा।