{"_id":"6908e7e10176724c810202b5","slug":"youth-should-stay-away-from-drugs-and-make-sports-a-part-of-their-lives-sirsa-news-c-128-1-sir1002-147033-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: नशे से दूरी बनाएं युवा, खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sirsa News: नशे से दूरी बनाएं युवा, खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा             
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 11:05 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                डबवाली। डबवाली क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस टीमों ने खेल मैदानों में पहुंचकर युवा जीवन में नशे से दूर रहकर खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान एसपीओ हरगोबिंद ने गांव औढ़ा, एसपीओ वकील सिंह ने गांव चौटाला, एसपीओ राजेन्द्र ने गांव दादू व एसपीओ संजय ने गांव कालुआना में खेल प्रतियोगिताएं करवाकर नशे से दूर रहने व स्वस्थ व आत्मविश्वास से परिपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा दी।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
जागरूकता अभियान के पुलिस टीमों ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों व खेलों के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि नशे के दुष्प्रभाव का सीधा असर हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
नशीली दवाओं का अधिक सेवन करने से शरीर के विभिन्न अंग और अंगों के साथ-साथ दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है। नशा एक समस्या है जो समाज में व्याप्त हो रही है और इसके दुष्प्रभाव व्यक्ति, परिवार और समाज को प्रभावित करते हैं। नशीली दवाओं का सेवन स्वास्थ्य, व्यक्तित्व, शिक्षा, संबंध और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालता है ।
उन्होंने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो वे नशा से संबंधित शिकायतों के लिए राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन न, 1933 पर कॉल करें। यह पोर्टल एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के लिए 24 घंटे ड्रग संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने के लिए एक अनुकूल मंच प्रदान करना है। प्रदान की गई जानकारी की एनसीबी अधिकारियों की ओर से तुरंत समीक्षा की जाएगी। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                जागरूकता अभियान के पुलिस टीमों ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों व खेलों के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि नशे के दुष्प्रभाव का सीधा असर हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            नशीली दवाओं का अधिक सेवन करने से शरीर के विभिन्न अंग और अंगों के साथ-साथ दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है। नशा एक समस्या है जो समाज में व्याप्त हो रही है और इसके दुष्प्रभाव व्यक्ति, परिवार और समाज को प्रभावित करते हैं। नशीली दवाओं का सेवन स्वास्थ्य, व्यक्तित्व, शिक्षा, संबंध और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालता है ।
उन्होंने कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो वे नशा से संबंधित शिकायतों के लिए राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन न, 1933 पर कॉल करें। यह पोर्टल एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के लिए 24 घंटे ड्रग संबंधित मामलों की रिपोर्ट करने के लिए एक अनुकूल मंच प्रदान करना है। प्रदान की गई जानकारी की एनसीबी अधिकारियों की ओर से तुरंत समीक्षा की जाएगी। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।