{"_id":"68c5d56a662b22ee0000aa71","slug":"16884-cases-settled-in-national-lok-adalat-sonipat-news-c-197-1-snp1012-142201-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 16,884 मुकदमों का हुआ निपटारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 16,884 मुकदमों का हुआ निपटारा
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:04 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनीपत। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जिला सत्र न्यायालय परिसर में किया गया। इसमें 16,884 मुकदमों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया। इस दौरान 6,65,39,580 रुपये की राशि का निपटारा किया गया।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम मामलों के 33 केसों का निपटारा किया गया, जिसमें वादियों को 2,61,82,730 रुपये की समझौता राशि दिलाई गई।
इसके अलावा 8618 चालानों का निपटारा किया गया और 1,14,18,200 रुपये की राशि वसूली गई। फौजदारी के 138 केस, 341 सिविल केस, 211 वैवाहिक विवाद संबंधी और 184 चेक बाउंस संबंधित केसों का भी निपटान किया गया। इसमें 32,62,330 रुपये की राशि का निस्तारण किया गया।
बैंक रिकवरी मामलों का भी निपटारा : डिस्ट्रिक्ट एडीआर सेंटर सोनीपत में स्थायी लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न बैंकों के बैंक रिकवरी से संबंधित 56 केसों का निपटान किया गया।
प्रचेता सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर जारी विज्ञप्ति में बताया कि विभिन्न न्यायालयों की बेंचों ने केसों का निपटारा किया गया।
पुलिस विभाग, राजस्व अधिकारी और तहसीलदारों की बेंचों ने राजस्व और अन्य सहायक मामलों का निपटान किया गया। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, सोनीपत द्वारा भी उपभोक्ता मामलों का निपटान किया गया।
सुलह-समझौते से निस्तारित किए वाद
खरखौदा। राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत शनिवार को खरखौदा न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर डिवीजन न्यायाधीश विक्रांत ने 100 से अधिक मामलों की सुनवाई की और उनका निपटारा मौके पर ही कर दिया। ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान वाले मामलों में न्यायालय ने सख्ती बरती। ऐसे चालकों को केवल आंशिक राहत दी गई और चेतावनी भी जारी की गई कि भविष्य में दोबारा ऐसा करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। न्यायाधीश विक्रांत ने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव जैसी लापरवाही सड़क हादसों का कारण बन सकती है, इसलिए इसमें कोई ढील नहीं दी जा सकती। उन्होंने आमजन से अपील की कि लोग अपने मामलों को लोक अदालत में लेकर आएं। लोक अदालत में मामलों का निपटारा तुरंत किया जाता है और लोगों को त्वरित न्याय मिलता है। न्यायाधीश ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत अभियान के तहत लगातार अदालतें लगाई जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

Trending Videos
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम मामलों के 33 केसों का निपटारा किया गया, जिसमें वादियों को 2,61,82,730 रुपये की समझौता राशि दिलाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा 8618 चालानों का निपटारा किया गया और 1,14,18,200 रुपये की राशि वसूली गई। फौजदारी के 138 केस, 341 सिविल केस, 211 वैवाहिक विवाद संबंधी और 184 चेक बाउंस संबंधित केसों का भी निपटान किया गया। इसमें 32,62,330 रुपये की राशि का निस्तारण किया गया।
बैंक रिकवरी मामलों का भी निपटारा : डिस्ट्रिक्ट एडीआर सेंटर सोनीपत में स्थायी लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न बैंकों के बैंक रिकवरी से संबंधित 56 केसों का निपटान किया गया।
प्रचेता सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर जारी विज्ञप्ति में बताया कि विभिन्न न्यायालयों की बेंचों ने केसों का निपटारा किया गया।
पुलिस विभाग, राजस्व अधिकारी और तहसीलदारों की बेंचों ने राजस्व और अन्य सहायक मामलों का निपटान किया गया। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, सोनीपत द्वारा भी उपभोक्ता मामलों का निपटान किया गया।
सुलह-समझौते से निस्तारित किए वाद
खरखौदा। राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत शनिवार को खरखौदा न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर डिवीजन न्यायाधीश विक्रांत ने 100 से अधिक मामलों की सुनवाई की और उनका निपटारा मौके पर ही कर दिया। ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान वाले मामलों में न्यायालय ने सख्ती बरती। ऐसे चालकों को केवल आंशिक राहत दी गई और चेतावनी भी जारी की गई कि भविष्य में दोबारा ऐसा करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। न्यायाधीश विक्रांत ने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव जैसी लापरवाही सड़क हादसों का कारण बन सकती है, इसलिए इसमें कोई ढील नहीं दी जा सकती। उन्होंने आमजन से अपील की कि लोग अपने मामलों को लोक अदालत में लेकर आएं। लोक अदालत में मामलों का निपटारा तुरंत किया जाता है और लोगों को त्वरित न्याय मिलता है। न्यायाधीश ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत अभियान के तहत लगातार अदालतें लगाई जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।