{"_id":"6966aa9819f7d84e3603a486","slug":"188-crore-will-be-spent-on-21-development-projects-in-gohana-constituency-the-government-has-given-its-approval-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148112-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: गोहाना हलके में 21 विकास कार्यों पर खर्च होंगे 1.88 करोड़, सरकार ने दी मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: गोहाना हलके में 21 विकास कार्यों पर खर्च होंगे 1.88 करोड़, सरकार ने दी मंजूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोहाना। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि सरकार ने गोहाना हलके में 21 विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 88 लाख 99 हजार जारी किए हैं। इसमें हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत 1 करोड़ 38 लाख रुपये व विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना (वैंगी) के तहत 50 लाख खर्च होंगे।
पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि गांव कासंडी में गोहाना-गन्नौर सड़क से सतबीर के मकान तक गली निर्माण के लिए 10.76 लाख रुपये, गांव ककाना भादरी में ब्राह्मण चौपाल के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये, गांव कैलाना खास में बीसी चौपाल में हॉल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये मंजूर किए हैं।
वहीं कासंडा में शिव शक्ति धाम श्मशान घाट के शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, तिहाड़ मलिक में डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन की चहारदीवारी बनाने के लिए 10 लाख रुपये मंजूर किए हैं। गांव रहमाना में बीसी चौपाल के निर्माण के लिए 18.48 लाख रुपये रुपये खर्च होंगे।
गांव मोई में बाबा बिंदे वाला तालाब की चहारदीवारी व गो घाट सुंदरीकरण के लिए 11.64 लाख रुपये, दुभेटा में सामुदायिक केंद्र निर्माण, खेल स्टेडियम मरम्मत के लिए 8.18 लाख व स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 2.55 लाख रुपये मंजूर किए हैं। गांव भादी में 6.64 लाख खर्च होंगे।
सिटावली में बीसी चौपाल की चहारदीवारी के लिए 4.43 लाख रुपये और हसनगढ़ में अहीर वाली चौपाल के शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, खंदराई में प्रजापत चौपाल के निर्माण के लिए 10.03 लाख रुपये व झीमर चौपाल निर्माण के लिए 10.03 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
वैंगी योजना में कैबिनेट मंत्री ने जारी किए 50 लाख रुपये
विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने 50 लाख रुपये मंजूर करवाए हैं। उन्होंने बताया कि गांव मोहाना में दूषित पानी निकासी के लिए नाला निर्माण के लिए 15.98 लाख रुपये व विश्वकर्मा चौपाल के निर्माण के लिए 9.99 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। खिजरपुर जट माजरा में सरकारी स्कूल से भोपाल के मकान तक नाला निर्माण के लिए 12.8 लाख रुपये, गोहाना शहर के वार्ड 14 में गली निर्माण के लिए 4.76 लाख रुपये, वार्ड 15 में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए 3.35 लाख रुपये और वार्ड 23 में राधा मोहन वाली गली के निर्माण के लिए 3.12 लाख रुपये मंजूर किए हैं।
Trending Videos
पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि गांव कासंडी में गोहाना-गन्नौर सड़क से सतबीर के मकान तक गली निर्माण के लिए 10.76 लाख रुपये, गांव ककाना भादरी में ब्राह्मण चौपाल के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये, गांव कैलाना खास में बीसी चौपाल में हॉल निर्माण के लिए 10 लाख रुपये मंजूर किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं कासंडा में शिव शक्ति धाम श्मशान घाट के शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, तिहाड़ मलिक में डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन की चहारदीवारी बनाने के लिए 10 लाख रुपये मंजूर किए हैं। गांव रहमाना में बीसी चौपाल के निर्माण के लिए 18.48 लाख रुपये रुपये खर्च होंगे।
गांव मोई में बाबा बिंदे वाला तालाब की चहारदीवारी व गो घाट सुंदरीकरण के लिए 11.64 लाख रुपये, दुभेटा में सामुदायिक केंद्र निर्माण, खेल स्टेडियम मरम्मत के लिए 8.18 लाख व स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 2.55 लाख रुपये मंजूर किए हैं। गांव भादी में 6.64 लाख खर्च होंगे।
सिटावली में बीसी चौपाल की चहारदीवारी के लिए 4.43 लाख रुपये और हसनगढ़ में अहीर वाली चौपाल के शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, खंदराई में प्रजापत चौपाल के निर्माण के लिए 10.03 लाख रुपये व झीमर चौपाल निर्माण के लिए 10.03 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
वैंगी योजना में कैबिनेट मंत्री ने जारी किए 50 लाख रुपये
विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने 50 लाख रुपये मंजूर करवाए हैं। उन्होंने बताया कि गांव मोहाना में दूषित पानी निकासी के लिए नाला निर्माण के लिए 15.98 लाख रुपये व विश्वकर्मा चौपाल के निर्माण के लिए 9.99 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। खिजरपुर जट माजरा में सरकारी स्कूल से भोपाल के मकान तक नाला निर्माण के लिए 12.8 लाख रुपये, गोहाना शहर के वार्ड 14 में गली निर्माण के लिए 4.76 लाख रुपये, वार्ड 15 में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए 3.35 लाख रुपये और वार्ड 23 में राधा मोहन वाली गली के निर्माण के लिए 3.12 लाख रुपये मंजूर किए हैं।