{"_id":"6966aa5eacad4c21700b3d78","slug":"the-waterlogging-problem-will-be-resolved-soon-smda-will-conduct-a-survey-for-laying-pipelines-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148115-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: जल्द दूर होगी जलभराव की समस्या, पाइपलाइन डालने को एसएमडीए कराएगा सर्वे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: जल्द दूर होगी जलभराव की समस्या, पाइपलाइन डालने को एसएमडीए कराएगा सर्वे
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:56 AM IST
विज्ञापन
फोटो 03: सोनीपत स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते पूर्व मेयर राजीव जैन। स्र
विज्ञापन
सोनीपत। बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) कार्य योजना तैयार करेगा और जहां-जहां नई स्टॉर्म वाटर लाइन डालनी है उसका सर्वे करवाकर एस्टीमेट बनाया जाएगा।
निवर्तमान मेयर राजीव जैन ने एसएमडीए के अधिकारियों के साथ बैठक में बारिश के पानी निकासी के लिए सुझाव दिया कि बहालगढ़ और मुरथल रोड पर नाले बनाकर उनकी निकासी ड्रेन नंबर 6 में की जाए।
सेक्टर-12, 14 व 15 के पानी निकासी के लिए ड्रेन नंबर-6 में कनेक्टिविटी की जाए तभी निकासी संभव हो पाएगी। निवर्तमान मेयर ने अधिकारियों को बताया कि सेक्टर 15-16 डिवाइडिंग सड़क के साथ 1400 एमएम की लाइन डाली हुई है।
इसे बहालगढ़ रोड तक बिछाकर छोड़ दिया है इसको भी श्री राम रेसीडेंसी के पास से ड्रेन नंबर 6 तक ले जाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि गोहाना रोड पर बने नालों की अंतिम छोर पर निकासी की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने गीता भवन चौक पर भी गुरुद्वारा रोड तक बड़ी पाइपलाइन डालने का सुझाव दिया। राजीव जैन ने कहा कि एसएमडीए और नगर निगम के अधिकारी मिलकर कार्य योजना पर काम करेंगे तभी जल भराव की समस्या दूर होगी।
प्राधिकरण के मुख्य अभियंता एसके दहिया ने बताया कि पूरी योजना तैयार करने का काम सर्वे एजेंसी से करवाया जा रहा है और एजेंसी की रिपोर्ट आते ही तेजी से काम किया जाएगा। उनके साथ कार्यकारी अभियंता आलोक कुमार, उपमंडल अभियंता अंकित उपस्थित रहे।
Trending Videos
निवर्तमान मेयर राजीव जैन ने एसएमडीए के अधिकारियों के साथ बैठक में बारिश के पानी निकासी के लिए सुझाव दिया कि बहालगढ़ और मुरथल रोड पर नाले बनाकर उनकी निकासी ड्रेन नंबर 6 में की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेक्टर-12, 14 व 15 के पानी निकासी के लिए ड्रेन नंबर-6 में कनेक्टिविटी की जाए तभी निकासी संभव हो पाएगी। निवर्तमान मेयर ने अधिकारियों को बताया कि सेक्टर 15-16 डिवाइडिंग सड़क के साथ 1400 एमएम की लाइन डाली हुई है।
इसे बहालगढ़ रोड तक बिछाकर छोड़ दिया है इसको भी श्री राम रेसीडेंसी के पास से ड्रेन नंबर 6 तक ले जाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि गोहाना रोड पर बने नालों की अंतिम छोर पर निकासी की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने गीता भवन चौक पर भी गुरुद्वारा रोड तक बड़ी पाइपलाइन डालने का सुझाव दिया। राजीव जैन ने कहा कि एसएमडीए और नगर निगम के अधिकारी मिलकर कार्य योजना पर काम करेंगे तभी जल भराव की समस्या दूर होगी।
प्राधिकरण के मुख्य अभियंता एसके दहिया ने बताया कि पूरी योजना तैयार करने का काम सर्वे एजेंसी से करवाया जा रहा है और एजेंसी की रिपोर्ट आते ही तेजी से काम किया जाएगा। उनके साथ कार्यकारी अभियंता आलोक कुमार, उपमंडल अभियंता अंकित उपस्थित रहे।