{"_id":"69672328c91ff5fb2e0e8215","slug":"sonipat-experiences-dense-fog-and-biting-cold-with-the-mercury-dropping-to-0-4-degrees-celsius-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"उफ सर्दी:हरियाणा में कोहरे संग कड़ाके की ठंड, सोनीपत 0.4 डिग्री पर लुढ़का पारा; बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उफ सर्दी:हरियाणा में कोहरे संग कड़ाके की ठंड, सोनीपत 0.4 डिग्री पर लुढ़का पारा; बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 14 Jan 2026 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा में ठंडी हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। सार्वजनिक स्थलों पर सुबह के समय लोगों की आवाजाही कम रही। ड्यूटी व दुकान पर जाने वाले लोग ही घरों से बाहर निकले। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते नजर आए।
घना कोहरा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सोनीपत में ठंड और कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह जकड़ लिया है। बुधवार को सोनीपत में न्यूनतम तापमान गिरकर 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सबसे कम रहा। तापमान में आई इस भारी गिरावट से गलन और शीतलहर का असर और तेज हो गया। बर्फीली हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी, जिससे अधिकांश लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे।
Trending Videos
सुबह होते ही कोहरा छा गया। दृश्यता कम रहने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर बेहद सावधानी से चलते नजर आए। कई स्थानों पर यातायात धीमा पडऩे से लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में अतिरिक्त समय लगाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंडी हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। सार्वजनिक स्थलों पर सुबह के समय लोगों की आवाजाही कम रही। ड्यूटी व दुकान पर जाने वाले लोग ही घरों से बाहर निकले। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते नजर आए। कृषि उप निदेशक डॉ. पवन शर्मा के अनुसार यह मौसम गेहूं की फसल के लिए लाभकारी माना जा रहा है, लेकिन सब्जियों पर पाले का खतरा मंडराने लगा है। किसानों को सतर्क रहने और फसलों की सिंचाई करने की सलाह दी गई है, ताकि नुकसान से बचा जा सके।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. प्रेमदीप ने बताया कि विभाग का अनुमान है कि ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है, जिससे लोगों को अभी और सतर्कता बरतनी होगी। 16 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है।