{"_id":"68c5d3bc159e29378a0c871c","slug":"a-young-man-returning-from-a-birthday-party-died-in-an-accident-sonipat-news-c-197-1-snp1001-142197-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनीपत। जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे दिल्ली निवासी युवक की कुंडली में तड़के हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक दोस्तों संग मुरथल में जन्मदिन की पार्टी मनाने आया था। यहां शराब पीने के बाद सभी लौट रहे थे। कुंडली में टोल कर्मियों के साथ झगड़ा होने पर टैक्सी चालक ने युवकों को सड़क पर उतार दिया। इसी दौरान युवक वाहन की चपेट में आ गया।
दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित जल बोर्ड प्लांट क्षेत्र निवासी नवीन कुमार ने कुंडली पुलिस को बताया कि उनका भाई हर्ष बुराड़ी डिपो में कर्मचारी था। वह शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ मुरथल में जन्मदिन की पार्टी मनाने आया था। हर्ष के साथी धनसिंह का जन्मदिन था।
वह धनसिंह, सुमित, आकाश और अमित के साथ मुरथल पहुंचे थे। यहां ढाबे पर पार्टी के दौरान सभी ने शराब पी ली। उसके बाद वह शनिवार को तड़के टैक्सी से दिल्ली लौट रहे थे।
जब वह कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे तो उनकी टोल कर्मियों से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि टैक्सी चालक ने सभी को बीच रास्ते पर छोड़ दिया और गाड़ी लेकर चला गया।
वहां टोलकर्मियों से झगड़ा होने के बाद सभी दोस्त इधर-उधर भागने लगे। नवीन ने पुलिस को बताया कि उनका भाई हर्ष मुरथल की दिशा में भागने लगा। इसी दौरान किसी वाहन ने भाई को टक्कर मार दी। हादसे में हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल में लाया गया। पुलिस ने नवीन के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Trending Videos
दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित जल बोर्ड प्लांट क्षेत्र निवासी नवीन कुमार ने कुंडली पुलिस को बताया कि उनका भाई हर्ष बुराड़ी डिपो में कर्मचारी था। वह शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ मुरथल में जन्मदिन की पार्टी मनाने आया था। हर्ष के साथी धनसिंह का जन्मदिन था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह धनसिंह, सुमित, आकाश और अमित के साथ मुरथल पहुंचे थे। यहां ढाबे पर पार्टी के दौरान सभी ने शराब पी ली। उसके बाद वह शनिवार को तड़के टैक्सी से दिल्ली लौट रहे थे।
जब वह कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे तो उनकी टोल कर्मियों से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि टैक्सी चालक ने सभी को बीच रास्ते पर छोड़ दिया और गाड़ी लेकर चला गया।
वहां टोलकर्मियों से झगड़ा होने के बाद सभी दोस्त इधर-उधर भागने लगे। नवीन ने पुलिस को बताया कि उनका भाई हर्ष मुरथल की दिशा में भागने लगा। इसी दौरान किसी वाहन ने भाई को टक्कर मार दी। हादसे में हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल में लाया गया। पुलिस ने नवीन के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।