{"_id":"583b23a24f1c1b1d2a088540","slug":"accident-death-friend-ring-ceremony-injury-sonipat","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिंग सेरेमनी से लौट रहे दो दोस्तों की हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रिंग सेरेमनी से लौट रहे दो दोस्तों की हादसे में मौत
ब्यूरो/ अमर उजाला, राई
Updated Sun, 27 Nov 2016 11:49 PM IST
विज्ञापन

हादसा
- फोटो : sonipat
विज्ञापन
हाईवे पर सेक्टर-7 मोड़ के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार दो साथियों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पांचों युवक रिंग सेरेमनी में शिरकत कर कार से वापस लौट रहे थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें पीजीआई, रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पंजाब के लुधियाना जिले के गांव चमकाड़ साहिब निवासी बलजिंद्र के रिश्तेदार की दिल्ली में रिंग सेरेमनी थी।
वह शनिवार को अपने साथी गांव जसपालो सुमराण निवासी नवी खान (33), फतेहगढ़ साहिब के अमरावण निवासी जितेंद्र (35), संदीप सिंह व रोपड़ निवासी बल्ली उर्फ राणा के साथ दिल्ली आया था। पांचों फोटोग्राफर का काम करते हैं। देर रात रिंग सेरेमनी में शामिल होने के बाद वह पंजाब के लिए निकले। शनिवार रात करीब दो बजे तब वह सेक्टर-7 के पास पहुंचे तो अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में नवी खान व जितेंद्र की मौत हो गई। वहीं, कार चालक बलजिंद्र, संदीप व बल्ली घायल हो गए। घायलों का सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया गया।

Trending Videos
पंजाब के लुधियाना जिले के गांव चमकाड़ साहिब निवासी बलजिंद्र के रिश्तेदार की दिल्ली में रिंग सेरेमनी थी।
वह शनिवार को अपने साथी गांव जसपालो सुमराण निवासी नवी खान (33), फतेहगढ़ साहिब के अमरावण निवासी जितेंद्र (35), संदीप सिंह व रोपड़ निवासी बल्ली उर्फ राणा के साथ दिल्ली आया था। पांचों फोटोग्राफर का काम करते हैं। देर रात रिंग सेरेमनी में शामिल होने के बाद वह पंजाब के लिए निकले। शनिवार रात करीब दो बजे तब वह सेक्टर-7 के पास पहुंचे तो अज्ञात ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में नवी खान व जितेंद्र की मौत हो गई। वहीं, कार चालक बलजिंद्र, संदीप व बल्ली घायल हो गए। घायलों का सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन