{"_id":"69752d291dc1c58eb709ed0d","slug":"after-asking-for-directions-the-truck-driver-ran-over-the-farmer-and-left-sonipat-news-c-197-1-snp1008-148692-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: रास्ता पूछने के बाद किसान को रौंदकर चला गया ट्रक चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: रास्ता पूछने के बाद किसान को रौंदकर चला गया ट्रक चालक
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खरखौदा। दो दिन पहले मिले शव की पहचान हो गई है। साथ ही मौत की वजह भी सामने आ गई है। पता चला है कि खरखौदा के ही बाग वाली गली के 55 वर्षीय किसान अजय सुबह के समय घूमने निकले थे। एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। टायर उनके सिर के ऊपर से गुजर गया।
पुलिस ने किसान के बेटे सागर की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सागर ने बताया कि उनके पिता अजय वीरवार सुबह सैर करने के लिए निकले थे। नहीं लौटने पर तलाश की तो पिपली गांव में एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पता चला कि सड़क से गुजरते समय उनकी मौत हो गई।
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पहले ट्रक चालक अजय से रास्ता पूछता है और फिर वह अपने ट्रक को लापरवाही से चलाते हुए उन्हें साइड से टक्कर मार देता है। अजय सड़क पर गिर जाते हैं और ट्रक का टायर उनके ऊपर से गुजर जाता है। सागर ने शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की। पुलिस ने सागर की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। संवाद
Trending Videos
पुलिस ने किसान के बेटे सागर की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सागर ने बताया कि उनके पिता अजय वीरवार सुबह सैर करने के लिए निकले थे। नहीं लौटने पर तलाश की तो पिपली गांव में एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पता चला कि सड़क से गुजरते समय उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पहले ट्रक चालक अजय से रास्ता पूछता है और फिर वह अपने ट्रक को लापरवाही से चलाते हुए उन्हें साइड से टक्कर मार देता है। अजय सड़क पर गिर जाते हैं और ट्रक का टायर उनके ऊपर से गुजर जाता है। सागर ने शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की। पुलिस ने सागर की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। संवाद