{"_id":"69752e084b2dd21c250fa28b","slug":"commerce-solve-at-least-5-questions-carrying-6-marks-and-5-questions-carrying-3-to-4-marks-every-day-sonipat-news-c-17-roh1020-800123-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"कॉमर्स : प्रतिदिन कम से कम 5 प्रश्न 6 अंक वाले व 5 प्रश्न 3 से 4 अंक वाले हल करें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कॉमर्स : प्रतिदिन कम से कम 5 प्रश्न 6 अंक वाले व 5 प्रश्न 3 से 4 अंक वाले हल करें
विज्ञापन
38...मधु अरोड़ा, कॉमर्स प्रवक्ता, राजकीय मॉडल संस्कृति मोखरा
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। सीबीएसई की वार्षिक परीक्षा करीब है। विद्यार्थियों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए। कॉमर्स में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सही रणनीति की आवश्यकता है। सबसे पहले स्कोरिंग अध्यायों को देखें, उसी हिसाब से पाठ्यक्रम में समय लगाएं।
नियमित अभ्यास के दौरान प्रतिदिन कम से कम 5 प्रश्न 6 अंक वाले व 5 प्रश्न 3-4 अंक वाले हल करें। यह कहना है राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोखरा की कॉमर्स प्रवक्ता मधु अरोड़ा का।
कॉमर्स में 14 वर्ष का अनुभव रखने वाली प्रवक्ता मधु अरोड़ा कहतीं हैं कि परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए हर सवाल सही फॉर्मेट (जर्नल, लेजर, बैलेंस शीट, स्थिति विवरण) में तैयार करें। डेबिट व क्रेडिट का विशेष ध्यान रखें। पिछले साल के प्रश्न पत्र अवश्य हल करें।
इससे विद्यार्थियों को पता चलेगा कि किस प्रकार के प्रश्न किस टॉपिक पर ज्यादा पूछे जाते हैं व उन्हें कैसे हल करना है। आंतरिक विकल्प वाले दोनों प्रश्नों को पढ़ें व तय करें कि कौन सा प्रश्न करना है। नियमित अभ्यास, गहन अध्ययन करने से आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
-- -- -- -- --
इस टॉपिक पर जरूर आते हैं प्रश्न
प्रवक्ता मधु अरोड़ा बताती हैं कि कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिनसे अवश्य प्रश्न पूछे जाते हैं। अध्याय एक से साझेदार को लाभ की गारंटी, बंदखाते में पूंजी, आहरण पर ब्याज का समायोजन, ख्याति का लेखांकन व पुनर्मूल्यांकन खाता, अवकाश ग्रहण करने वाले, मृतक साझेदार का पूंजी खाता व पुनर्मूल्यांकन टॉपिक महत्वपूर्ण हैं। अध्याय-6 से संपत्ति खरीदने के बदले अंशों का निर्गमन, स्थिति विवरण में अंश पूंजी का दिखाना से प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं, अध्याय-7 से संपत्ति खरीदने के बदले ऋण पत्रों का निर्गमन व ऋण पत्रों के शोधन के समय निर्गमन की प्रविष्टियां मुख्य विषय हैं।
-- -- -- -- -
साझेदारी, कंपनी (एकाउंट्स) का अच्छे से अभ्यास करें
प्रवक्ता मधु अरोड़ा ने बताया कि वर्किंग नोट्स जरूर बनाएं। साझेदारी, कंपनी (एकाउंट्स) का अच्छे से अभ्यास करें। अध्याय एक के साझेदारी के आधारभूत सिद्धांत से 10 अंक, नए साझेदार का प्रवेश से 10 अंक, साझेदार का अवकाश या मृत्यु से 10 अंक, अंशों का निर्गमन से 10 अंक, ऋण पत्रों का निर्गमन से 10 अंक के प्रश्न पेपर में आते हैं।
Trending Videos
रोहतक। सीबीएसई की वार्षिक परीक्षा करीब है। विद्यार्थियों को अपनी तैयारी तेज कर देनी चाहिए। कॉमर्स में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सही रणनीति की आवश्यकता है। सबसे पहले स्कोरिंग अध्यायों को देखें, उसी हिसाब से पाठ्यक्रम में समय लगाएं।
नियमित अभ्यास के दौरान प्रतिदिन कम से कम 5 प्रश्न 6 अंक वाले व 5 प्रश्न 3-4 अंक वाले हल करें। यह कहना है राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोखरा की कॉमर्स प्रवक्ता मधु अरोड़ा का।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉमर्स में 14 वर्ष का अनुभव रखने वाली प्रवक्ता मधु अरोड़ा कहतीं हैं कि परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए हर सवाल सही फॉर्मेट (जर्नल, लेजर, बैलेंस शीट, स्थिति विवरण) में तैयार करें। डेबिट व क्रेडिट का विशेष ध्यान रखें। पिछले साल के प्रश्न पत्र अवश्य हल करें।
इससे विद्यार्थियों को पता चलेगा कि किस प्रकार के प्रश्न किस टॉपिक पर ज्यादा पूछे जाते हैं व उन्हें कैसे हल करना है। आंतरिक विकल्प वाले दोनों प्रश्नों को पढ़ें व तय करें कि कौन सा प्रश्न करना है। नियमित अभ्यास, गहन अध्ययन करने से आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
इस टॉपिक पर जरूर आते हैं प्रश्न
प्रवक्ता मधु अरोड़ा बताती हैं कि कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिनसे अवश्य प्रश्न पूछे जाते हैं। अध्याय एक से साझेदार को लाभ की गारंटी, बंदखाते में पूंजी, आहरण पर ब्याज का समायोजन, ख्याति का लेखांकन व पुनर्मूल्यांकन खाता, अवकाश ग्रहण करने वाले, मृतक साझेदार का पूंजी खाता व पुनर्मूल्यांकन टॉपिक महत्वपूर्ण हैं। अध्याय-6 से संपत्ति खरीदने के बदले अंशों का निर्गमन, स्थिति विवरण में अंश पूंजी का दिखाना से प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं, अध्याय-7 से संपत्ति खरीदने के बदले ऋण पत्रों का निर्गमन व ऋण पत्रों के शोधन के समय निर्गमन की प्रविष्टियां मुख्य विषय हैं।
साझेदारी, कंपनी (एकाउंट्स) का अच्छे से अभ्यास करें
प्रवक्ता मधु अरोड़ा ने बताया कि वर्किंग नोट्स जरूर बनाएं। साझेदारी, कंपनी (एकाउंट्स) का अच्छे से अभ्यास करें। अध्याय एक के साझेदारी के आधारभूत सिद्धांत से 10 अंक, नए साझेदार का प्रवेश से 10 अंक, साझेदार का अवकाश या मृत्यु से 10 अंक, अंशों का निर्गमन से 10 अंक, ऋण पत्रों का निर्गमन से 10 अंक के प्रश्न पेपर में आते हैं।