सोनीपत में किसान की हत्या: सिर में ईंट मारकर उतारा मौत के घाट, दोस्तों के साथ पी रहा था शराब
सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। गन्नौर क्षेत्र के गांव बलि कुतुबपुर में खेत में बने एक कमरे से रविंद्र नामक युवक का शव बरामद हुआ है।
विस्तार
गांव बली कुतुबपुर के खेत में बने एक कमरे में किसान रवींद्र की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी गई। किसान शनिवार रात को गांव के ही तीन युवकों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। रविवार को दोपहर में खेत में बने कमरे में उसका लहूलुहान शव मिला। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान पर तीन युवकों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव बली कुतुबपुर निवासी सुंदर ने गन्नौर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उनके ताऊ के बेटे रवींद्र उर्फ रवीश (39) खेती-बाड़ी करते थे। वह तीन युवकों के साथ बाइक पर सवार होकर खेत में गए थे। वह देर शाम जब खेतों की तरफ गए तो रवींद्र गांव के बिजेंद्र, दीपक व अर्जुन के साथ बैठकर शराब पी रहा था। रातभर रवींद्र घर नहीं लौटा। रविवार को जब तलाश की गई तो दोपहर को उनका शव खेत में बने कमरे में लहूलुहान हालत में मिला। उनके सिर पर ईंट से हमला किया गया था। रवींद्र की बाइक कमरे के बाहर ही खड़ी थी। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। परिवार ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद खुबडू चौकी प्रभारी कुलदीप अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे।
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को मौके पर बुलाया। घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
तीन भाइयों में सबसे छोटे थे रवींद्र
परिजनों ने बताया कि रवींद्र उर्फ रवीश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनकी अभी शादी नहीं हुई थी। वह खेती बाड़ी कर परिवार की मदद करते थे।
गांव बली कुतुबपुर के खेत में किसान की सिर में ईंट मारकर हत्या की गई है। मामले में मृतक के चचेरे भाई के बयान पर गांव के ही तीन युवकों को नामजद किया गया है। मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। -ऋषिकांत, एसीपी गन्नौर