{"_id":"693fb1f717d154bf0902dcf4","slug":"fog-causes-two-road-accidents-in-sonipat-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा में जानलेवा धुंध: सोनीपत में दो सड़क हादसे; महिला पुलिस कर्मी की मौत, मारुति कंपनी के कई कर्मचारी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा में जानलेवा धुंध: सोनीपत में दो सड़क हादसे; महिला पुलिस कर्मी की मौत, मारुति कंपनी के कई कर्मचारी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:30 PM IST
सार
हरियाणा में धुंध ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह सोनीपत जिले में दो अलग-अलग जगहों पर विजिबिलिटी कम होने से सड़क हादसे हुए हैं जिसमें एक महिला पुलिस कर्मचारी की मौत हो गई।
विज्ञापन
सोनीपत में महिला पुलिसकर्मी की मौत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सोनीपत में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए। पहला हादसा जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे पर गोहाना के पास हुआ। इस हादसे में अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर सीमा की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक कोहरे के चलते हाईवे पर खड़े ट्रक से पुलिस कर्मचारी सीमा की कार टक्करा गई।
Trending Videos
हादसे में महिला पुलिस कर्मचारी की मौके पर ही मौत गई। यह हादसा जम्मू-कटरा हाईवे पर टोल प्लाजा पर हुआ। बताया जा रहा है कि सीमा जींद कोर्ट कॉम्प्लेक्स में तैनात थी। वह गांव मुरथल से जींद ड्यूटी पर जा रही थीं। सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दूसरा हादसा सोनीपत में केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुआ। यहा कोहरे के चलते एक बास डंपर से टकरा गई। बस में आईएमटी खरखौदा में स्थित मारुति प्लांट के कर्मचारी थी। इस हादसे में भी कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। फिलहाल क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है। सोमवार सुबह के समय ही यह हादसा हुआ।