Video: बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में गौ सेवक का आत्मदाह का प्रयास, सीडीओ पर लगाया अभद्रता का आरोप
बुलंदशहर में सोमवार को एक गौ सेवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का किया प्रयास। गौ सेवक ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पर अभद्रता का आरोप लगाया।
विस्तार
यूपी स्थित बुलंदशहर के जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक गौ सेवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि गौ सेवक दीपक शर्मा ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
'मैं मानसिक रूप से आहात हूं'
दीपक शर्मा का आरोप है कि उन्होंने सलेमपुर क्षेत्र में पकड़ी गई एक गाय को गौशाला भेजने या अपने सुपुर्द करने की मांग को लेकर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) से संपर्क किया था। इसी दौरान सीडीओ द्वारा उनके साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया गया, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हो गए।
होगी प्रशासनिक जांच
आरोप है कि इसी से नाराज होकर दीपक शर्मा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में कुछ देर के लिए हंगामे और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जांच की बात कही जा रही है।