{"_id":"68c485b28735ff2f3c0173f4","slug":"mla-laid-the-foundation-stone-for-roads-sonipat-news-c-197-1-snp1003-142151-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: विधायक ने सड़कों का किया शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: विधायक ने सड़कों का किया शिलान्यास
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:12 AM IST
विज्ञापन

फोटो 15: सोनीपत के गांव खेवड़ा में जाखौली रोड के शिलान्यास के दौरान विधायक कृष्णा गहलावत का स्
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सोनीपत। राई विधायक कृष्णा गहलावत ने शुक्रवार को दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जाखौली-खेवड़ा रोड के चौड़ीकरण और नवीनीकरण पर 64.61 लाख रुपये खर्च होंगे।
दूसरी सड़क जाखौली झुंडपुर रोड से जाखौली पबसरा रोड पर 41.25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। दोनों सड़कों पर कुल 1.05 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि हलके में सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता है। सड़कें ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार सभी क्षेत्रों में बेहतर सड़कें गति का काम करती हैं।
सड़कों से न केवल वाहनों की आवाजाही आसान होगी बल्कि किसानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने में भी सहूलियत होगी। उनके साथ मंडल अध्यक्ष शेखर आंतिल, वेदपाल शास्त्री, जसपाल आंतिल, निगम पार्षद पुनीत राई, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कुलदीप नांगल, मास्टर सतनारायण, जेपी रेवली, जिला पार्षद विक्रांत जाखौली भी मौजूद रहे।

Trending Videos
सोनीपत। राई विधायक कृष्णा गहलावत ने शुक्रवार को दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जाखौली-खेवड़ा रोड के चौड़ीकरण और नवीनीकरण पर 64.61 लाख रुपये खर्च होंगे।
दूसरी सड़क जाखौली झुंडपुर रोड से जाखौली पबसरा रोड पर 41.25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। दोनों सड़कों पर कुल 1.05 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि हलके में सड़क नेटवर्क को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता है। सड़कें ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार सभी क्षेत्रों में बेहतर सड़कें गति का काम करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़कों से न केवल वाहनों की आवाजाही आसान होगी बल्कि किसानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने में भी सहूलियत होगी। उनके साथ मंडल अध्यक्ष शेखर आंतिल, वेदपाल शास्त्री, जसपाल आंतिल, निगम पार्षद पुनीत राई, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कुलदीप नांगल, मास्टर सतनारायण, जेपी रेवली, जिला पार्षद विक्रांत जाखौली भी मौजूद रहे।