{"_id":"68c488a2fb1d28fdee036b8c","slug":"officials-will-solve-the-problems-of-the-adopted-village-every-week-sonipat-news-c-197-1-snp1008-142168-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: गोद लिए गांव की समस्याओं का हर सप्ताह निवारण करेंगे अधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: गोद लिए गांव की समस्याओं का हर सप्ताह निवारण करेंगे अधिकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:24 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने संरक्षक योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि ए-क्लास के अधिकारियों की ओर से जो भी गांव गोद लिया गया है, वह वहां मंगलवार को आंगनवाड़ी, स्कूलों का निरीक्षण कर समस्याओं को दूर करवाएंगे। स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन के तहत प्रत्येक ब्लॉक में चिह्नित तीन-तीन गांव में सफाई की मॉनिटरिंग कर स्वच्छता कार्यक्रम करवाए जाएं, ताकि लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा सके।
उपायुक्त सुशील सारवान शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वयं सभी राजकीय विद्यालयाें के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम का विश्लेषण करें।
शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के साथ छात्रों की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य विभाग 17 सितंबर से जिला में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत पीएचसी, सीएचसी, नागरिक अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे।
शिविर में महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श, आवश्यक दवा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष रूप से एनीमिया, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, अन्य सामान्य बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। आंगनबाड़ी, आशा वर्कर की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों तक इस पहल को पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि इस वर्ष डी-प्लान के तहत जो भी कार्य उनके क्षेत्र में किए गए हैं, उनकी जांच करें। कोताही मिलने पर तुरंत संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिलाभर में व्यायामशालाओं का निरीक्षण कर संबंधित विभाग मरम्मत संबधी कार्य पूर्ण करवाएं। यहां नियमित रूप से योगक्रियाएं करवाई जाएं, ताकि योग को हर घर तक पहुंचाया जा सके। योग सहायक अपनी जीयो टेग फोटो भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक में मेयर राजीव जैन, एडीसी लक्षित सरीन, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, एसडीएम सुभाष चंद्र, अंजली क्षोत्रिय, निर्मल नागर, प्रवेश कादियान, नगराधीश डॉ. अनमोल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. रामअवतार, डिप्टी सीएमओ डॉ. गिनी लांबा, सभी बीडीपीओ, एसडीओ, जेई मौजूद रहे।

Trending Videos
उपायुक्त सुशील सारवान शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वयं सभी राजकीय विद्यालयाें के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम का विश्लेषण करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के साथ छात्रों की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य विभाग 17 सितंबर से जिला में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत पीएचसी, सीएचसी, नागरिक अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे।
शिविर में महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श, आवश्यक दवा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष रूप से एनीमिया, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, अन्य सामान्य बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। आंगनबाड़ी, आशा वर्कर की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों तक इस पहल को पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि इस वर्ष डी-प्लान के तहत जो भी कार्य उनके क्षेत्र में किए गए हैं, उनकी जांच करें। कोताही मिलने पर तुरंत संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिलाभर में व्यायामशालाओं का निरीक्षण कर संबंधित विभाग मरम्मत संबधी कार्य पूर्ण करवाएं। यहां नियमित रूप से योगक्रियाएं करवाई जाएं, ताकि योग को हर घर तक पहुंचाया जा सके। योग सहायक अपनी जीयो टेग फोटो भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक में मेयर राजीव जैन, एडीसी लक्षित सरीन, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, एसडीएम सुभाष चंद्र, अंजली क्षोत्रिय, निर्मल नागर, प्रवेश कादियान, नगराधीश डॉ. अनमोल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. रामअवतार, डिप्टी सीएमओ डॉ. गिनी लांबा, सभी बीडीपीओ, एसडीओ, जेई मौजूद रहे।