{"_id":"694d1ddf369c6b02a00057e3","slug":"on-good-governance-day-cabinet-minister-said-decision-on-the-aravalli-range-was-made-by-supreme-court-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"सुशासन दिवस पर बोले कैबिनेट मंत्री: अरावली पर फैसला सर्वोच्च न्यायालय का, कांग्रेस जनता को कर रही भ्रमित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुशासन दिवस पर बोले कैबिनेट मंत्री: अरावली पर फैसला सर्वोच्च न्यायालय का, कांग्रेस जनता को कर रही भ्रमित
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:49 PM IST
सार
वोट चोरी के आरोपों पर चुटकी लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर हरियाणा में वोट चोरी हुई है, तो बिहार में क्या डकैती हो गई? इस टिप्पणी के जरिए उन्होंने विपक्ष के आरोपों को अतिशयोक्ति और राजनीतिक हताशा करार दिया।
विज्ञापन
हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर वीरवार को सुशासन दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मुरथल अड्डा में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अटल बिहारी के आदर्शों और सुशासन की परंपरा पर चलते हुए प्रशासन को और अधिक पारदर्शी व जनोन्मुखी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Trending Videos
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने अरावली श्रृंखला को लेकर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरावली पर जो भी निर्णय आया है, वह सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है और सरकार निष्ठा के साथ न्यायालय के निर्देशों की पालना कर रही है। गोयल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, जबकि सच्चाई सबके सामने है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम चुनाव समय पर होंगे
नगर निगम चुनावों को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी नगर निगमों में वार्डबंदी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और चुनाव तय समय पर कराए जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि छोटी सरकार यानी निकाय चुनावों में भी भाजपा जीत दर्ज करेगी।
विधानसभा में विपक्ष के रवैये पर हमला
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से उठाए गए मुद्दों और प्रेस वार्ताओं पर प्रतिक्रिया देते हुए विपुल गोयल ने कहा कि सरकार जब विपक्ष के सवालों का जवाब देती है, तो विपक्ष सदन से वॉकआउट कर जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने विधानसभा में विपक्ष का रवैया साफ तौर पर देख लिया है।
हरियाणा में वोट चोरी, तो बिहार में क्या डकैती हुई?
वोट चोरी के आरोपों पर चुटकी लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर हरियाणा में वोट चोरी हुई है, तो बिहार में क्या डकैती हो गई? इस टिप्पणी के जरिए उन्होंने विपक्ष के आरोपों को अतिशयोक्ति और राजनीतिक हताशा करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुशासन, विकास और कानून के राज के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता के हित में लिए गए फैसलों पर किसी भी प्रकार का भ्रम फैलाने की राजनीति सफल नहीं होगी।