{"_id":"69752c5730bba17d860bc13e","slug":"panchayat-officer-dies-alleges-he-was-not-given-leave-despite-being-ill-sonipat-news-c-197-1-snp1001-148709-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: पंचायत अधिकारी की मौत, आरोप बीमार के बावजूद छुट्टी नहीं दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: पंचायत अधिकारी की मौत, आरोप बीमार के बावजूद छुट्टी नहीं दी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:02 AM IST
विज्ञापन
फोटो :43: सोनीपत के सिटी थाना में पहुंचे पंचायत अधिकारी के परिजन व परिचित। संवाद
विज्ञापन
सोनीपत। खरखौदा ब्लॉक के पंचायत विभाग में कार्यरत अधिकारी की ब्रह्म नगर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पर लंबे समय से मानसिक, आर्थिक और प्रशासनिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। परिजन न्याय की मांग को लेकर सिटी थाना और मिनी सचिवालय पहुंचे। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
ब्रह्म नगर निवासी जोगेंद्र खरखौदा ब्लॉक में पंचायत विभाग में एससीपीओ पद पर थे। वे इसी वर्ष के अंत में सेवानिवृत्त होने वाला थे। परिजनों का आरोप है कि उन्हें लंबे समय से मानसिक दबाव में रखा जा रहा था। बीमारी के बावजूद मेडिकल अवकाश को मंजूरी नहीं दी जाती थी। बार-बार छुट्टियों से वंचित किया जाता रहा।
परिवार ने बताया कि बेटे की शादी जैसे पारिवारिक कार्यक्रम में भी उन्हें अवकाश नहीं दिया गया जिससे वह काफी आहत थे। सेवानिवृत्त होने से पहले उनकी सैकड़ों छुट्टियां बकाया थीं बावजूद इसके उन्हें लगातार कार्यभार में रखा गया।
परिजनों का यह भी कहना है कि कई महीने से वेतन जारी नहीं किया गया जिससे आर्थिक संकट गहराता चला गया और मानसिक तनाव बढ़ता गया।
परिवार का आरोप है कि उन अवैध दबाव बनाए जाने के साथ अनुचित कार्यों के लिए मजबूर करने का प्रयास किया गया। उनके इन्कार करने पर उत्पीड़न बढ़ गया। परिवार ने सिटी थाना और उच्च अधिकारियों को शिकायत दी है।
Trending Videos
ब्रह्म नगर निवासी जोगेंद्र खरखौदा ब्लॉक में पंचायत विभाग में एससीपीओ पद पर थे। वे इसी वर्ष के अंत में सेवानिवृत्त होने वाला थे। परिजनों का आरोप है कि उन्हें लंबे समय से मानसिक दबाव में रखा जा रहा था। बीमारी के बावजूद मेडिकल अवकाश को मंजूरी नहीं दी जाती थी। बार-बार छुट्टियों से वंचित किया जाता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार ने बताया कि बेटे की शादी जैसे पारिवारिक कार्यक्रम में भी उन्हें अवकाश नहीं दिया गया जिससे वह काफी आहत थे। सेवानिवृत्त होने से पहले उनकी सैकड़ों छुट्टियां बकाया थीं बावजूद इसके उन्हें लगातार कार्यभार में रखा गया।
परिजनों का यह भी कहना है कि कई महीने से वेतन जारी नहीं किया गया जिससे आर्थिक संकट गहराता चला गया और मानसिक तनाव बढ़ता गया।
परिवार का आरोप है कि उन अवैध दबाव बनाए जाने के साथ अनुचित कार्यों के लिए मजबूर करने का प्रयास किया गया। उनके इन्कार करने पर उत्पीड़न बढ़ गया। परिवार ने सिटी थाना और उच्च अधिकारियों को शिकायत दी है।

फोटो :43: सोनीपत के सिटी थाना में पहुंचे पंचायत अधिकारी के परिजन व परिचित। संवाद