{"_id":"6824d2562d4162da95014029","slug":"panipat-police-interrogating-pakistani-agent-2025-05-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: पाकिस्तानी एजेंट का पानीपत पुलिस ने जारी किया फोटो, पूछताछ जारी, हुए ये खुलासे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: पाकिस्तानी एजेंट का पानीपत पुलिस ने जारी किया फोटो, पूछताछ जारी, हुए ये खुलासे
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Wed, 14 May 2025 10:57 PM IST
विज्ञापन
सार
पानीपत पुलिस ने पाकिस्तानी एजेंट की फोटो जारी की है। बुधवार को पानीपत पुलिस ने यूपी के कैराना के नोमान इलाही को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में था। डिटेल में पढ़ें खबर...

पाकिस्तानी एजेंट नोमान का पुलिस ने जारी किया फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत पुलिस ने बुधवार को एक पाकिस्तानी एजेंट को गिरफ्तार किया है। एजेंट यूपी के कैराना का रहने वाला है और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में था। पाकिस्तानी एजेंट की पहचान नोमान इलाही के तौर पर हुई है जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी। अब तक की छानबीन में सामने आया है कि आरोपी दो साल से आईएसआई एजेंट इकबाल के संपर्क में था। पुलिस ने नोमान इलाही का फोटो भी जारी किया है।

Trending Videos
सूचना देने के लिए मिलते थे पैसे
बताया जा रहा है कि नोमान इलाही को एक सूचना देने के पांच से छह हजार रुपये मिलते थे। पुलिस उसके बैंक खातों की भी छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि इकबाल भी कैराना का रहने वाला है और वह साल 1995 में भारत छोड़कर पाकिस्तान चला गया था। जहां पर वह आईएसआई एजेंट के रूप में काम करता था। उसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश व आस-पास के राज्यों में एजेंट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी जिस कारण उसने करीब दो साल पहले नोमान से भी संपर्क किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद वह लगातार यहां से जानकारी साझा कर रहा था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उसने प्रशासन की तैयारी की जानकारी इकबाल को दी थी। यही नहीं रेलवे स्टेशन पर सैनिकों की आवाजाही की सूचना भी भेजी थी। इसके लिए उसे पांच से छह हजार रुपये मिलते थे। सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि नोमान एक दो बार पाकिस्तान भी गया था। पुलिस उसके खातों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Haryana: पानीपत पुलिस ने पाकिस्तानी एजेंट को किया गिरफ्तार, यूपी के शामली जिले के कैराना का है आरोपी