{"_id":"68c5d3629f1449722b06ba4a","slug":"railways-gave-the-gift-of-special-train-during-festive-season-sonipat-news-c-197-1-snp1008-142191-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: त्योहारी सीजन में रेलवे ने दी विशेष ट्रेन की सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: त्योहारी सीजन में रेलवे ने दी विशेष ट्रेन की सौगात
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनीपत। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़ को लेकर उत्तर रेल मंडल ने उत्तर प्रदेश के मऊ जंक्शन से दिल्ली, सोनीपत के रास्ते अंबाला कैंट स्टेशन तक यात्रियों को साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। यह स्पेशल ट्रेन मऊ जंक्शन से अंबाला कैंट तक 2 अक्तूबर से 28 नवंबर तक अप-डाउन रूट पर 18 फेरे लगाएगी।
इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से त्योहाराें पर अपने घरों को लौटने वाले लोगों सहित दैनिक यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। इस ट्रेन का 16 मुख्य स्टेशनों पर ठहराव निर्धारित किया गया है।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न जिलों में रह कर नौकरी समेत अन्य कार्य करने वाले लोग दशहरा, दीपावली पर्व मनाने के लिए अपने घर जाते हैं। इसके चलते ट्रेनों में काफी भीड़ होती है। टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी होती है।
इसको देखते हुए उत्तर रेल मंडल ने मऊ जंक्शन से अंबाला कैंट तक अप लाइन पर 2 अक्तूबर से 27 नवंबर, डाउन लाइन पर अंबाला कैंट से मऊ स्टेशन तक 3 अक्तूबर से 28 नवंबर तक 9-9 दिन स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 05301 प्रत्येक वीरवार मऊ जंक्शन से सुबह 4:00 बजे चलकर रात 12:30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05302 प्रत्येक शुक्रवार को अंबाला कैंट से रात 1:40 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ कर रात 10:00 बजे मऊ जंक्शन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
सोनीपत सहित 16 स्टेशनों पर होगा ठहराव
एसी, स्लीपर व सामान्य डिब्बों वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का मार्ग में सोनीपत सहित 16 स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव निर्धारित किया गया है। ट्रेन मऊ जंक्शन से चलकर बेल्थरा रोड, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वाल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत होते हुए अंबाला कैंट में अपनी यात्रा संपन्न करेगी। स्पेशल ट्रेन के संचालन का लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ दिल्ली-अंबाला रूट के दैनिक यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।
वर्जन
त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ व यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन को लेकर रेलवे ने मऊ जंक्शन से अंबाला कैंट तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। 2 अक्तूबर से 29 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन के अप-डाउन दोनों तरफ 9-9 दिन परिचालन किया जाएगा। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयासरत है।-हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे।

Trending Videos
इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से त्योहाराें पर अपने घरों को लौटने वाले लोगों सहित दैनिक यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। इस ट्रेन का 16 मुख्य स्टेशनों पर ठहराव निर्धारित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न जिलों में रह कर नौकरी समेत अन्य कार्य करने वाले लोग दशहरा, दीपावली पर्व मनाने के लिए अपने घर जाते हैं। इसके चलते ट्रेनों में काफी भीड़ होती है। टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को परेशानी होती है।
इसको देखते हुए उत्तर रेल मंडल ने मऊ जंक्शन से अंबाला कैंट तक अप लाइन पर 2 अक्तूबर से 27 नवंबर, डाउन लाइन पर अंबाला कैंट से मऊ स्टेशन तक 3 अक्तूबर से 28 नवंबर तक 9-9 दिन स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 05301 प्रत्येक वीरवार मऊ जंक्शन से सुबह 4:00 बजे चलकर रात 12:30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05302 प्रत्येक शुक्रवार को अंबाला कैंट से रात 1:40 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ कर रात 10:00 बजे मऊ जंक्शन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
सोनीपत सहित 16 स्टेशनों पर होगा ठहराव
एसी, स्लीपर व सामान्य डिब्बों वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का मार्ग में सोनीपत सहित 16 स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव निर्धारित किया गया है। ट्रेन मऊ जंक्शन से चलकर बेल्थरा रोड, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वाल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत होते हुए अंबाला कैंट में अपनी यात्रा संपन्न करेगी। स्पेशल ट्रेन के संचालन का लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ दिल्ली-अंबाला रूट के दैनिक यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।
वर्जन
त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ व यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन को लेकर रेलवे ने मऊ जंक्शन से अंबाला कैंट तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। 2 अक्तूबर से 29 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन के अप-डाउन दोनों तरफ 9-9 दिन परिचालन किया जाएगा। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयासरत है।-हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे।