सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   The accounting department of the district council was accused of withholding payments and demanding money.

Sonipat News: जिला परिषद के लेखा विभाग पर पेमेंट रोकने व रुपये की मांग करने का आरोप

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Fri, 17 Oct 2025 02:48 AM IST
विज्ञापन
The accounting department of the district council was accused of withholding payments and demanding money.
फोटो 03- सोनीपत के गोहाना रोड ​स्थित जिला परिषद कार्यालय परिसर में समर्थकाें के साथ चारपाई बिछा
विज्ञापन
सोनीपत। गोहाना रोड स्थित जिला परिषद कार्यालय परिसर में जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर लेखा विभाग के अधिकारियों पर हैंडपंप की पेमेंट रोकने व पेमेंट करते समय रुपये लेने की मांग करने का आरोप लगाया। जिला पार्षद ने कार्यालय के बाहर चारपाई बिछाकर व लेखा विभाग के पुतले पर नोटों की माला अर्पित कर धरना दिया।
Trending Videos

धरना देकर कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने ऋतुराज, गौतम, योगेश, नरेश के साथ आरोप लगाया कि जिला परिषद के लेखा विभाग के अधिकारी पेमेंट करने की एवज में सरेआम रुपयों की मांग करते हैं। कर्मचारियों की यह स्थिति केवल सोनीपत ब्लॉक नहीं बल्कि जिले के कई ब्लॉक में भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

आरोप है कि कई अधिकारी बिना पैसे लिए कार्य नहीं करते। उन्होंने कहा कि तय समय पर पेमेंट का भुगतान नहीं होने के कारण ग्रामीण अंचल में कई विकास कार्य अधर में लटके हुए हैं या फिर विकास कार्य प्रवाहित हो रहे हैं।
लेखा विभाग के अधिकारी पेमेंट करने की एवज में भी रुपयों की मांग करते हैं। यही कारण है कि प्रदेशभर के सरकारी विभागों में लगातार भ्रष्टाचार पनपने लगा है। सरकार व प्रशासन से मांग है कि ऐसे अधिकारियों को बर्खास्त कर उन पर कार्यवाही अमल में लाई जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्षित सरीन ने धरनारत जिला पार्षद संजय बड़वासनी को बुलाकर आश्वासन दिया कि जिला पार्षदों को भविष्य में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर परिषद के लेखा विभाग में रुपये मांगने का मामला है तो जल्द जांच करवाकर आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त के आश्वासन के बाद जिला पार्षद ने अपना धरना समाप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed