Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
BJP state president Mohanlal Badoli said in Sonipat that the opposition is playing politics on sensitive issues like suicide
{"_id":"68f1f42385b3b8394606f5cd","slug":"video-bjp-state-president-mohanlal-badoli-said-in-sonipat-that-the-opposition-is-playing-politics-on-sensitive-issues-like-suicide-2025-10-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा- विपक्ष आत्महत्या जैसे संवेदनशील मामलों पर कर रहा राजनीति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा- विपक्ष आत्महत्या जैसे संवेदनशील मामलों पर कर रहा राजनीति
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि विपक्ष आईपीएस वाई पूरण कुमार और एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या जैसे संवेदनशील मामलों पर राजनीति कर रहा है, जबकि सरकार इन मामलों में पूरी संवेदनशीलता और निष्पक्षता से न्याय सुनिश्चित करेगी।
सोनीपत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित प्रेस वार्ता में बडौली ने कहा कि भाजपा ने कभी भी विपक्ष में रहते हुए ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं की, लेकिन आज विपक्ष जनता को गुमराह करने में जुटा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार परदेश के विकास के लिए काम कर रही है।
बडौली ने कहा कि राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं, वहां-वहां भाजपा को फायदा होता है। अब तो कांग्रेस के अपने नेता भी इसे स्वीकार करने लगे हैं। किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद कर रही है, जबकि विपक्ष किसानों को गुमराह कर राजनीति कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि कौन उनके साथ है और कौन सिर्फ मंच व मीडिया में चमकने के लिए बयान देता है।
डीएफसी अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना पर गुरनाम सिंह चढूनी पर टिप्पणी करते हुए बडोली ने कहा कि अधिकारियों पर हाथ उठाना समाधान नहीं, बल्कि यह कदम किसानों के आंदोलन को कमजोर करता है।
बडौली ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक वर्ष में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी की नीतियां जनहित और विकास केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि विकास और जनता का विश्वास ही सरकार की असली ताकत है, और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का जनता हर बार जवाब दे रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।