टोंक जिले में खाद्य आपूर्ति व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा गुरुवार को सख्त नजर आए। जिला परिषद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों से लंबित कार्यों की जानकारी ली और राशन की रिक्त दुकानों के समय पर आवंटन नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की।
रिक्त राशन दुकानों पर कार्रवाई के निर्देश
बैठक के दौरान मंत्री गोदारा ने जिला आपूर्ति अधिकारी (DSO) इंद्रपाल मीना को फटकार लगाते हुए आज शाम तक रिक्त दुकानों की विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तय समय में कार्रवाई नहीं हुई, तो DSO को APO (Awaiting Posting Order) करने की अनुशंसा की जाएगी। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि विभागीय लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आमजन को समय पर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।
‘गिव अप अभियान’ पर जताई संतुष्टि
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री गोदारा ने ‘गिव अप अभियान’ की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब तक 39 लाख से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से राशन सूची से अपना नाम हटाया है। मंत्री ने मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जागरूकता के कारण सक्षम लोग स्वयं आगे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि टोंक जिले में 89,982 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से नाम हटाया, जबकि 1,60,000 नए लाभार्थी जोड़े गए हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि निर्धारित समयसीमा के बाद अपात्र लोगों से वसूली की जाएगी।
केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना और संवेदना व्यक्त
मंत्री गोदारा ने कहा कि 2014 के बाद मोदी सरकार की नीतियों से लाखों लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। जैसलमेर बस अग्निकांड पर उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की।
यह भी पढे़ं- जैसलमेर बस आग हादसे के चित्तौड़गढ़ से जुड़े तार: परिवहन विभाग से DVR जब्त; पंजीयन प्रक्रिया की होगी CBI जांच?
जीएसटी कार्यशाला में की शिरकत, व्यापारियों से संवाद
समीक्षा बैठक के बाद मंत्री गोदारा ने जीएसटी कार्यशाला में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जिले के छोटे-बड़े व्यापारियों से संवाद किया और जीएसटी स्लैब बदलाव को लेकर सुझाव भी लिए। साथ ही उन्होंने ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान के तहत पोस्टर का विमोचन किया। मंत्री के आगमन पर जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, महामंत्री प्रभु बाडोलिया, कलेक्टर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बीजेपी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया।
उपचुनाव पर जताया भरोसा
मीडिया के उपचुनाव से जुड़े सवाल पर मंत्री गोदारा ने भाजपा की जीत का दावा किया और कहा कि जनता केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से संतुष्ट है।
यह भी पढे़ं- राजस्थान बस अग्निकांड: ‘जब बस और हादसा एक तो मुआवजा अलग क्यों?’, टीकाराम जूली का सरकार की राहत नीति पर सवाल