{"_id":"68f0d968780d30d708004b08","slug":"video-greater-noida-dps-noida-wins-girls-basketball-competition-school-gets-second-place-2025-10-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्रेटर नोएडा: बास्केटबॉल स्पर्धा में बालिका वर्ग में डीपीएस नोएडा ने मारी बाजी, इस स्कूल को दूसरा स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेटर नोएडा: बास्केटबॉल स्पर्धा में बालिका वर्ग में डीपीएस नोएडा ने मारी बाजी, इस स्कूल को दूसरा स्थान
नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 16 Oct 2025 05:09 PM IST
Link Copied
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्पर्श ग्लोबल स्कूल में चल रही चार दिवसीय स्पर्श ग्लोबल खेलकूद प्रतियोगिता सीजन-2 में बृहस्पतिवार को बालक व बालिका वर्ग में बास्केटबॉल व टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में 40 विद्यालयों से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और प्रतिभा को निखारने के लिए स्पर्श ग्लोबल स्कूल में आयोजित स्पर्श ग्लोबल खेलकूद प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को बास्केटबॉल व टेबल टेनिस स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले खेले गए। बास्केटबॉल स्पर्धा के बालक वर्ग में द खेतान स्कूल नोएडा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर स्पर्श ग्लोबल स्कूल ग्रेनो वेस्ट व तीसरे स्थान पर एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो की टीम रही। बालिका वर्ग में डीपीएस नोएडा ने पहला स्थान प्राप्त किया। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल नोएडा ने दूसरा स्थान और स्पर्श ग्लोबल स्कूल ग्रेनो वेस्ट, तीसरे स्थान पर रही। टेबल टेनिस स्पर्धा के अंडर-11 बालक वर्ग में बीएल स्कूल के आरव शुक्ला, अंडर-13 वर्ग में प्रेसिडियम स्कूल के अर्हम अग्रवाल, अंडर-15 वर्ग में लोटस वैली स्कूल के मान्विक जिंदल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, बालिका वर्ग अंडर-11 में गौड़ इंटरनेशनल स्कूल की विदिका पंवार व अंडर-13 वर्ग में तन्वी सिंह, अंडर-15 में लोटस वैली स्कूल की अवनी राठी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। स्कूल के स्पोर्ट्स एचओडी डॉ. अजित नागर ने बताया कि शुक्रवार को प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में फुटबॉल व बैडमिंटन स्पर्धा में मुकाबले खेले जाएंगे। मुख्य अतिथि प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली और स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. मोनिका रंधावा ने बास्केटबॉल व टेबल टेनिस के विजेता खिलाड़ियों को पदक व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।