मध्य प्रदेश के कटनी जिले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) द्वारा बड़ी कार्रवाई करने के बाद बसाडी समिति के प्रबंधक सुशील गुप्ता के तीन ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर EOW की 20 सदस्यीय टीम ने कटनी में समिति प्रबंधक सुशील गुप्ता के घर, राइस मील और फॉर्महाउस पर एक साथ दबिश दी थी। सूत्रों के अनुसार, समिति प्रबंधक सुशील गुप्ता के खिलाफ आय से 175 गुना अधिक संपत्ति के आरोप हैं। छापे की कार्रवाई गोपनीय शिकायत और प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई।
ये भी पढ़ें-जबलपुर IG का एक्शन, कटनी के चार पुलिसकर्मी जिले से बाहर, इन अवैध गतिविधियों के शक में हुई कार्रवाई
डीएसपी मंजीत सिंह, EOW जबलपुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वर्ष 1991 से 2019 तक सुशील गुप्ता की घोषित आय मात्र 19 लाख रुपये थी, जबकि उनके खर्च और संपत्ति का अनुमान 56 लाख रुपये से कहीं अधिक है। जांच टीम ने मौके से 35 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर, और कई महंगे दस्तावेज जब्त किए हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि अधिकांश आभूषण सोने के सिक्कों और गोल्ड बार में निवेशित हैं। EOW को एक अतिरिक्त वेयरहाउस और एनकेजे इलाके में एक प्लॉट की भी जानकारी मिली है, जिन पर आगे जांच की जाएगी।
जांच एजेंसी का अनुमान है कि यह संपत्ति घोषित आय से करीब 300 गुना तक अधिक हो सकती है। फिलहाल टीम ने कार्रवाई पूरी कर रिपोर्ट तैयार कर ली है और दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच जबलपुर मुख्यालय में जारी है।